नैनों में नींद भर आयी गिरिराज प्रभु के.., शयन आरती में भक्तों के बहने लगी अश्रुधारा

छप्पनभोग की शयन आरती करते गिरिराज सेवा समिति के संस्थापक मुरारी अग्रवाल और पारुल अग्रवाल।

कार्यालय संवाददाता
मथुरा। ब्रज के प्रमुख उत्सवों में शुमार गोवर्धन की गिरिराज तलहटी में अनंत चतुर्दशी को हुए छप्पनभोग में आनंद बरसता रहा और प्रभु की शयन आरती में भक्तों की आंखों से अश्रुधारा बहने लगी। प्रभु के नयनाभिराम दर्शनों से ऐसी लगन लगी कि श्रद्धालु अपनी नजरों से प्रभु की अलौकिक छवि को दूर होते नहीं देखना चाहते थे दर्शन खुलने से लेकर शयन आरती तक भक्त प्रभु को एकटक निहारते ही रहे और जब प्रभु से विदा लेने का समय आया तो भावविभोर हो गए।

इससे पहले प्रभु को कामधेनु गाय के दूध और चांदी के वर्क में लिपटे पान बीड़ा का प्रसाद लगाया गया । गिरिराज सेवा समिति के संस्थापक मुरारी अग्रवाल एवं पारुल अग्रवाल ने शयन आरती कर प्रभु से दुनिया को आपदा मुक्त कर पहले जैसा जीवन देने की कामना की। समिति के अध्यक्ष दीनानाथ अग्रवाल, महामंत्री अशोक कुमार आढ़ती, राजेन्द्र कुमार सर्राफ, भगवान दास खंडेलवाल, राघवेंद्र गर्ग, नीरज गोयल, दिनेश सादाबाद ,दिनेश मंगल, दिनेश शोरा वाले, अनमोल बंसल, अरविंद बिसावर, गौरी अग्रवाल, विजय बीकानेर, कृष्ण कुमार कन्नू, राकेश गर्ग आढ़ती, राम अग्रवाल, तुषार अग्रवाल, अंकित बंसल, समीर माहेश्वरी, रामसिंह वर्मा, बांके बिहारी सोनी, सुनील बंसल, प्रदीप सर्राफ, पवन बंसल, अमित मार्बिल, संजय चौधरी, संजय दलाल, मुरारी सरन सर्राफ, आकर्ष अग्रवाल, ऋषि गोयल, तुषार आढ़ती, ओमप्रकाश बालोतरा, हरीश अग्रवाल तथा विनय अग्रवाल आदि ने शयन आरती में भाग लिया !

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*