जीएलए विवि पिछले रिकार्ड के करीब, 800 से अधिक छात्र नौकरी में चयनित

मजबूत इरादे से सफलता की कठिनाइयां भी सहज: नारायण दास
यूनिक समय, मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल ने कहा कि हौंसला मजबूत और इरादा सफलता हासिल करने का हो तो कठिनाइयां भी सहज हो जाती हैं और सपनों की परवाज को सफलता का आसमान अपनी बुलंदियां सौंप देता है। ऐसा ही कुछ जीएलए के बीटेक, बीबीए, बीकॉम, बीसीए, बीएससी, डिप्लोमा, एमबीए, एमएससी, एमसीए के छात्रों में देखने को मिलता है। चयनित हुए छात्रों ने विश्वविद्यालय की उत्कृष्ट शिक्षा के बल पर रोजगार हासिल किया है।

गौरतलब है कि कोरोना काल से पहले रिकॉर्ड के करीब पहुंचते हुए जीएलए विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन एवं कैंपस रिकू्रटमेंट के माध्यम से अब तक 800 से अधिक छात्रों को 140 से अधिक कंपनियों में रोजगार दिलाने में सफलता हासिल की है।

इस रिकॉर्ड में 150 से अधिक छात्रों को दो अथवा तीन कंपनियों में चयन होने का भी अवसर मिला है। नए प्लेसमेंट रिकॉर्ड की अगर बात की जाय तो इस बार जीएलए विश्वविद्यालय ने वर्तमान सत्र के स्टूडेंटस को ऑनलाइन रोजगार दिलाने में अहम भूमिका निभाई है, जबकि कैंपस रिकू्रटमेंट करने के लिए कंपनियां अब कदम बढ़ा रही हैं। अब तक 120 से अधिक कंपनियों ने ऑनलाइन एवं 15 से अधिक कंपनियों ने ऑफ कैंपस के माध्यम से 800 से अधिक छात्रों को रोजगार दिया है।

अब भी 25 से अधिक कंपनियों में प्लेसमेंट ऑफर मिलने का छात्रों को इंतजार है, क्योंकि 15 से अधिक कंपनियां ऑनलाइन एवं 8 से अधिक कंपनियां लिखित और मौखिक परीक्षा लेकर रूबरू हो चुकी हंै। कई कंपनियों का परिणाम आते ही 100 से अधिक छात्रों के चयन होने की संभावना है। अधिक से अधिक छात्रों को रोजगार दिलाने के लिए टे्रनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की टीम कंपनियों से संपर्क साधकर छात्रों को रोजगार दिलाने के लिए प्रयासरत है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*