जीएलए विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 21 को

शिक्षा संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय का नौवां ऑनालाइन दीक्षांत समारोह 21 जनवरी को होगा। मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) नई दिल्ली के चेयरमैन प्रो. धीरेन्द्र पाल सिंह होंगे। समारोह में छात्रों को 18 गोल्ड मेडल और 18 सिल्वर मेड़ल प्रदान किए जाएंगे। साथ ही विभागों में 2329 डिग्रियां, 595 सर्टिफिकेट तथा 54 मेरिट सर्टिफिकेट छात्रों को प्रदान किए जाएंगे। कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने बताया कि समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

एकेडमिक काउंसिल, एग्जीक्यूटिव काउंसिल और गवर्निंग बॉडी मीटिंग हो चुकी हैं, जिसमें डीएससी के 1, पीएचडी के 28, बीएससी ऑनर्स बायोटेक 52, बीकॉम ऑनर्स 122, बीटेक सिविल इंजीनियरिंग 70, बीटेक कम्प्यूटर साइंस 482, बीटेक सीएस (सीसीवी) 47, बीटेक सीएस (डीए) 29, बीटेक ईएन 25, बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 72, बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन 103, बीटेक मैकेनिकल 239, बीबीए 163, बीबीए ऑनर्स 59, बीबीए फैमिली बिजनेस 25, बीसीए 160, बीएड 43, बीफार्म 60, एमएससी कैमिस्ट्री 4, एमएससी बायोटेक 14, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी एंड इम्यूनोलॉजी 20, एमटेक सिविल इंजीनियरिंग 15, एमटेक कम्प्यूटर साइंस 7, एमटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 4, एमटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेषन 6, एमटेक मैकेनिकल 16, एमबीए 328, एमसीए 62, एमबीए (एफएमबी) 22, एमबीए (एलएससीएम) 29, एमफार्म (फामार्कोलॉजी) 10, एमफार्म (फार्मास्यूटिक्स) के 12 विद्यार्थियों की उपाधि तथा डिप्लोमा कैमिकल के 15, डिप्लोमा सिविल के 65, डिप्लोमा कम्प्यूटर साइंस के 55, डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल एंड इंजीनियरिंग के 124, डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल एंड कम्यूनिकेशन के 15, डिप्लोमा मैकेनिकल के 260 तथा डिप्लोमा इन फार्मेसी के 61 और 54 मेरिट सर्टिफिकेट विद्यार्थियों को प्रदान करने का अनुमोदन दिया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*