मथुरा में नमाज के बीच दिखी देशभक्ति की झलक

मथुरा।धर्म नगरी मथुरा वृंदावन में आज हजारों की संख्या में मुस्लिमों ने अल्लाह की बारगाह में सर झुकाकर नमाज अदा की और मुल्क की हिफाजत व चैन और अमन की दुआ मांगी। नमाज के दौरान देशभक्ति की झलक भी दिखाई दी। तीन बच्चों ने तिरंगे के लिबास में नमाज अदा की। वे नमाजियों के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहे। नमाज के बाद मुस्लिम भाइयों ने पाकिस्तान को एक आतंकी देश बताया।
शनिवार की सुबह ईद-उल-फितर के अवसर पर सुबह से ही मुस्लिम समाज के बच्चे बूढ़े और युवाओं में उत्साह दिखाई दिया। ईद के मौके पर नए लिबास पहनकर मस्जिद पहुंचे मुस्लिम भाइयों ने ईद उल फितर की नमाज अदा की। सुबह 9:00 बजे ईद की नमाज शाही जामा मस्जिद के इमाम ने अदा कराई। बाद में मुस्लिम भाइयों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। वहीं इस अवसर पर मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की मुबारक देने के लिए शाही जामा मस्जिद पर बड़ी संख्या में राजनीतिक एवं सामाजिक लोगों का जमावड़ा दिखाई दिया। सभी अखलाक और मोहब्बत के साथ आपस में गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते दिखाई दिए। नमाज के दौरान पुलिस प्रशासन की तरफ से भी सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किए गए थे। पुलिस ने नमाज से काफी समय पहले ही मस्जिद को जाने वाले सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग करा दी थी जिससे कि नमाजियों को नमाज अदा करने में कोई परेशानी न हो ।
ईद उल फितर के मौके पर वृन्दावन में मुस्लिम भाइयों ने देश भक्ति का जज्बा दिखाते हुए पाकिस्तान में रहने वाले अपने रिश्तेदारों को ईद की मुबारकबाद नहीं दी। मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि पकिस्तान आतंकी देश है। वहीं जिला अधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा और एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सभी जनपद वासियों को ईद की मुबारकबाद दी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*