गोवा: पीएम की मौजूदगी में प्रमोद सावंत ने ली सीएम की शपथ

गोवा में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी भाजपा ने आज दोबारा गोवा में सरकार बना ली। प्रमोद सावंत ने दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम दिग्गज नेता और कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे।

सावंत के साथ उनकी सरकार भी शपथ ले रही है। सोमवार को हुए शपथ ग्राहण समारोह में विश्वजीत राणे, मौविन गोडिन्हो, रवि नाइक, नीलेश कैबराल, सुभाष शिरोडकर, रोहन खुंटे, अतानासियो मोनसेरेट और गोविंद गौडे ने भी मंत्री पद की शपथ ली। गोवा में हुए समारोह में मंत्रियों ने अंग्रेजी, हिंदी और मराठी भाषााओं में शपथ ली।

इस समारोह में काले कपड़े पहनकर पहुंचने वालों को किसी भी सूरत में एंट्री नहीं दी गई। आयोजन के दौरान सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं। गोवा भाजपा अध्यक्ष सदानंद शेत तनवड़े ने बताया कि काले मास्क और काले कपड़े वालों को एंट्री नहीं मिलेगी। फरवरी-मार्च में हुए चुनाव में भाजपा 40 सीटों में से 20 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है। उसे महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (MGP) के दो और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन है।

सावंत का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन परिसर में नहीं हुआ। इसके लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में भव्य इंतजाम किए गए हैं। यह दूसरा मौका है जब राजभवन के बाहर यह आयोजन किया जा रहा है। 2012 में मनोहर पर्रिकर ने पणजी के कैंपल ग्राउंड में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। हाल ही में यूपी चुनावों में जीत के बाद सीएम योगी का शपथ ग्रहण समारोह भी अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में किया गया था।

डीजीपी ने बताया कि प्रमोद सावंत के शपथ ग्रहण समारोह के लिए 2,000 से अधिक पुलिसकमर्मियों को लगाया गया था। ड्रोन के जरिये आसमान से भी निगरानी की गई। किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए स्पेशल टीमें लगाई गईं। चूंकि, गोवा तटीय राज्य है इसलिए नौसेना, भारतीय तट गौर और गोवा तटीय पुलिस भी गोवा तटों पर तैनात रही।

गोवा की सरकार के साथ आज ही उत्तर प्रदेश में विधायकों की शपथ ग्रहण चल रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज विधायक के तौर पर शपथ ली। उन्होंने 25 मार्च को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। उत्तर प्रदेश में भाजपा 403 में से 255 सीटें जीतकर न सबसे बड़ी पार्टी बनी है, बल्कि पूर्ण बहुमत से सरकार भी बनाई है। हालांकि, भाजपा ने सहयोगी निषाद पार्टी और अपना दल को भी मंत्रिमंडल में रखा है। विधायक पद की शपथ लेने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी के विकास के लिए सबके साथ की जरूरत है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*