गुड न्यूजः एक दिन में घटे 35 हजार केस, मौतें भी कम, महाराष्ट्र, यूपी-दिल्ली में राहत!

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से परेशान भारत के लिए अच्छी खबर है। पिछले 24 घंटे में 35 हजार से अधिक मामले घटे हैं। वहीं, मौतों की संख्या भी कम हुई है। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली जैसे राज्यों में भी संक्रमण कम हुआ है। इसके पीछे लॉकडाउन और अन्य पाबंदियां मानी जा रही हैं। एक अच्छी बात यह भी कि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ी है। दो दिन पहले कोरोना के 3,54,533 केस मिले थे, जो पिछले 24 घंटे में घटकर 3,19,315 रह गए हैं। यानी 35 हजार से अधिक कम हुए। वहीं, दो दिन पहले 2,806 लोगों की मौत हुई थी, जबकि पिछले 24 घंटे में यह संख्या घटकर 2,762 रह गई है। संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ी है। 2 दिन पहले 2,18,561 लोग ठीक हुए थे, जो पिछले 24 घंटे में बढ़कर 248,629 हो गई है। इस समय देश में एक्टिव केस 28,75,041 है, जबकि दो दिन पहले 28,07,333 थे।

ऑस्ट्रेलिया में 15 मई तक फ्लाइट बैनरू
ऑस्ट्रेलिया ने भारत से आने वाली सभी डायरेक्ट फ्लाइट पर 15 मई तक रोक लगा दी है। प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (ैबवजज डवततपेवद) ने मंगलवार को कहा कि भारत में बढ़ते कोरोना मामलों की वजह से यह फैसला लिया गया है।

रायपुर: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी और कांग्रेस नेता करुणा शुक्ला का कोरोना से निधन

दिल्ली: तिहाड़ जेल में 225 कैदी कोरोना संक्रमित

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 33,59,963 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 14,52,71,186 हुआ।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(प्ब्डत्) के अनुसार, 26 अप्रैल तक भारत में कोरोना वायरस के लिए कुल 28,09,79,877 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 16,58,700 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी आदि की हालत में सुधार
कोरोना संक्रमण से सबसे प्रभावित महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली आदि राज्यों में संकमण की रफ्तार रुकी है। 23 अप्रैल से रोज 2 लाख से अधिक लोग ठीक हो रहे हैं। 23 अप्रैल को 2.20 लाख, 24 अप्रैल को 2.15 लाख और 25 अप्रैल को 2.18 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*