खुशखबरी: जियो ने फिर से मचाया हंगामा, बदल दी 84 दिनों वाले प्लान की कीमत

इन दिनों भारतीय टेलीकॉम कंपनियों ने हंगामा मचाया हुआ है, जियो और एयरटेल समेत सभी कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान्स योजना में बदलाव किया है. जिसके बाद ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, ग्राहकों को अब महंगी कीमतों में रिचार्ज कराना पड़ रहा है. इन दिनों एयरटेल और जियो के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है और दोनों ही कंपनियां ग्राहकों के लिए नए ऑफर्स उपलब्ध करा रही हैं. एयरटेल और जियो ने 1 महीने, 2 महीने, 3 महीने और 1 साल के सभी प्लान्स योजना में बदलाव किया है. चलिये आपको इसके बारे में बता देते हैं.

एयरटेल का 84 दिनों वाला प्लान




एयरटेल कंपनी ने अपने सभी प्लान्स की कीमतों में बदलाव किया है, जिसमें सबसे पसंदीदा 84 दिनों वाला प्लान भी बदल गया है. अब इसके लिए ग्राहकों को 399 की जगह 598 रूपये चुकाने पड़ेंगे. वही प्रतिदिन 2 जीबी के लिए 698 रूपये चुकाने होंगे.

जियो का 84 दिनों वाला प्लान




जियो ने भी अपने सभी प्लान्स योजना में बदलाव कर नई कीमतों के साथ इन्हें पेश किया है. जियो में 84 दिनों वाले प्लान के लिए 399 की जगह 555 रुपये चुकाने होंगे. जबकि 2 जीबी प्रतिदिन के लिए 599 रुपये चुकाने पड़ेंगे.

ध्यान दें तो, जियो के प्लान्स अन्य कंपनी के मुकाबले सस्ते और फायदों वाले हैं. जबकि, अन्य कंपनियां अभी भी महंगी योजनाएं उपलब्ध करा रही हैं.ऐसे में जियो ग्राहकों के लिए बेहतर कंपनी मानी गयी है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*