खुशखबरी: इतने दिन तक नहीं खुलेंगे School-College, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

happy students
happy students

कोलकाता. देश में आए दिन कोरोना वायरस के मामले नये-नये रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. पूरे देश में कोरोना के कुल मामले 4 लाख 56 हजार से ज्यादा हो चुके हैं और इससे 14 हजार 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते राज्य में लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है. ममता बनर्जी ने यह फैसला राज्य के मुख्य राजनीतिक दलों के साथ आयोजित की गई सर्वदलीय बैठक के बाद लिया. उन्होंने इस सर्वदलीय बैठक में कहा कि 31 जुलाई तक राज्य में न ही ट्रेनें चलेंगीं और न हीं मेट्रो सेवाओं को शुरू किया जायेगा. उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान स्कूल-कॉलेजों को भी बंद ही रखा जायेगा.

ब्रेकिंग न्यूज: सीबीएसई और आईसीएससी का परिणाम इस तारीख को जारी होगा

वैसे यह लॉकडाउन सिर्फ कोरोना वायरस से प्रभावित इलाकों में ही लगाया जायेगा. अनलॉक 1.0 के दौरान जबकि पूरे देश में लॉकडाउन को खोले जाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी. तब भी पश्चिम बंगाल ने राज्य में बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए 30 जून तक के लिए लॉकडाउन लगाया था. ये दोनों ही 30 जून को समाप्त हो रहे हैं.



निजी अस्पतालों को किसी मरीज के इलाज से इनकार न करने की चेतावनी
इस दौरान पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों को यह चेतावनी भी दी है कि अगर उन्होंने मरीजों को भर्ती करने से इनकार किया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि मरीजों को इलाज के लिए इनकार करना पश्चिम बंगाल क्लीनिकल एस्टैब्लिशमेंट (रजिस्ट्रेशन रेगुलेशन एंड ट्रांसपेरेंसी एक्ट, 2017) और पश्चिम बंगाल क्लीनिकल एस्टैब्लिशमेंट रूल्स, 2017 के तहत कानूनी अपराध है.

बड़ी खबर: CBSE के बाद अब ICSE बोर्ड ने भी रद्द की बची हुईं बोर्ड परीक्षाएं, कल इतने बजे होगी सुनवाई

बता दें कि पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 445 नये मामले सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 15,173 हो गई है. राज्य में अब भी 4880 एक्टिव कोरोना मामले हैं, जो कल से 50 कम हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में राज्य में 11 और लोगों की मौत हो गई. जिससे पश्चिम बंगाल में अब तक कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 591 पहुंच गया.




पश्चिम बंगाल में कोलकाता सबसे ज्यादा प्रभावित, लेकिन शहर का रिकवरी रेट 64%
वहीं पश्चिम बंगाल में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित शहर कोलकाता बना हुआ है. जहां सिर्फ पिछले 24 घंटे में कोरोना के 484 मामले सामने आए हैं. वहीं अब तक राज्य में कुल 9702 लोग कोविड-19 (Covid-19) को मात देकर स्वस्थ होने के बाद, अपने घर वापस लौट चुके हैं. जिससे शहर का रिकवरी रेट करीब 64% हो गया है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*