अच्छी खबर: अमेरिका ने H-1B वीजा के लिए इंटरव्यू में दी छूट

नई दिल्ली। अमेरिकी कंपनियों में काम करने के इच्छुक भारतीय प्रोफेशनल्स के लिए एक है। अमेरिका ने अमेरिका ने एच-1बी वीजा को लेकर इंटरव्यू में छूट दी है। बता दें कि यह एक गैर-आव्रजन वीजा है, जो जो अमेरिकी कंपनियों को विदेशी कर्मचारियों को रोजगार देने की परमिशन देता है। अमेरिका ने 2022 के लिए कई वीजा आवेदकों के पर्सनल इंटरव्यू के प्रोसेस को खत्म करने का फैसला लिया है।

विदेश विभाग ने इस संबंध में जानकारी दी। इसमें कहा गया कि वीजा धारकों को अपने वीजा को रिन्यू कराने के मामले में भी इंटरव्यू में छूट प्रदान की गई है। इस निर्णय से भारत ही नहीं, दुनियाभर के प्रोफेशनल्स को फायदा मिलेगा।

अमेरिका में 200 से अधिक देशों के 9,14,000 से अधिक छात्र पढ़ने जाते हैं। इनमें से 20 फीसदी भारतीय छात्र होते हैं। यानली अमेरिका में 2020-2021 शैक्षणिक साल में 1,67,582 भारतीय छात्र हैं। इनमें से बड़ी संख्या में छात्र अमेरिका में जॉब की ख्वाहिश रखते हैं। अमेरिकी दूतावास में कांसुलर मामलों के मंत्री डॉन हेफ्लिन के मुताबिक कोरोना महामारी के बावजूद इस गर्मी में 62,000 से अधिक छात्र वीजा जारी किए गए। ये पिछले किसी भी साल में जारी किए गए वीजा की तुलना में ज्यादा हैं।

गुरुवार को प्रेस रिलीज जारी की गई। इसमें फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा गया कि अस्थायी रूप से 31 दिसंबर, 2022 तक कुछ व्यक्तिगत पिटिशन-आधारित गैर-आप्रवासी वर्क वीजा के लिए व्यक्तिगत साक्षात्कार से राहत दी गई है। इनमें एच-1B वीजा, एच -3 वीजा, एल वीजा, ओ वीजा शामिल हैं। रिलीज में कहा गया है कि ‘विभाग की वीजा प्रोसेसिंग क्षमता में कोरोना महामारी के कारण कमी आई है। इसलिए यह अस्थायी कदम उठाया गया है। इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

कांसुलर अधिकारियों को करीब एक दर्जन वीजा श्रेणियों के लिए व्यक्तिगत साक्षात्कार से छूट देने के लिए अस्थायी रूप से मंजूरी मंजूरी दी गई है। इनमें गैर-आव्रजन वीजा (H-1B वीजा),छात्रों के लिए वीजा, अस्थायी कृषि और गैर-कृषि कर्मचारी, स्टीडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम, एथलीट, कलाकार और मनोरंजन जैसी श्रेणियों से संबंधित वीजा शामिल हैं। बता दें कि मार्च 2020 में अमेरिकी विदेश विभाग ने कोरोना वायरस के चलते ज्यादातर देशों में सभी नियमित वीजा सेवाओं को सस्पेंड कर दिया था।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*