खुशखबरी: योगी सरकार का बहनों को तोहफा

 रक्षाबंधन पर जेनर्म बसों में करेंगी मुफ्त सफर
मथुरा। रक्षा बंधन पर एक बार फिर योगी सरकार ने बहनों को तोहफा दिया है। रक्षाबंधन के दिन मथुरा/ आगरा महानगर सेवा की बसों में बहनें निशुल्क यात्रा कर सकेंगी। परिवहन मुख्यालय से निर्देश आने के बाद विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं, रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा का आदेश अभी नहीं आया है। प्रदेश सरकार रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों में बहनों के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा देती रही है। इस बार भी 15 अगस्त को रक्षाबंधन के त्योहार पर बसों में निशुल्क यात्रा देने के निर्देश परिवहन मुख्यालय से आ गए हैं।
आगरा और मथुरा की महानगर बसों (जेनर्म) में बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए सभी रूटों पर निशुल्क यात्रा कर सकेंगी। इसके लिए बसों की टिकट मशीन में बदलाव किया जाएगा, इनको शून्य के टिकट दिए जाएंगे।
आगरा व मथुरा में संचालित 200 बसें
आगरा में ये बसें एमजी रोड, आगरा कैंट से प्रतापपुरा, दयालबाग के अलावा आगरा से शमसाबाद, फतेहपुरसीकरी, किरावली, एत्मादपुर, फतेहाबाद, मथुरा तक संचालित की जा रही हैं। महानगर बस सेवा के एमडी आरबीएल शर्मा ने बताया कि नगरीय सेवा की आगरा व मथुरा में संचालित 200 से अधिक बसों में यह सुविधा मिलेगी।

रोडवेज बसों का अभी नहीं आया आदेश

उधर, परिवहन निगम के सेवा प्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि अभी मुख्यालय से रोडवेज बसों के लिए निशुल्क यात्रा का आदेश नहीं आया है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों के लिए भी आदेश प्राप्त हो जाएगा। पिछले दो साल से रोडवेज बसों में भी मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई थी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*