उत्तराखंड में लोकायुक्त बनाने पर विचार कर सकती है सरकार, सीएम तीरथ ने कहीं ये बातें

सत्ता में आने के 100 दिन में लोकायुक्त बनाने का भाजपा का वादा अब पूरा होने की उम्मीद नजर आ रही है। सीएम तीरथ सिंह रावत ने सोमवार का मीडिया से बातचीत में इसके संकेत दिए। कहा कि भ्रष्टाचार पर लगाम कसना सर्वोच्च प्राथमिकता है। चाहे वो ब्यूरोक्रेट हो या फिर कोई और। सबके लिए एक नियम लागू होगा। इसीलिए लोकायुक्त की बात करते हैं। निश्चय ही इस पर विचार किया जाएगा। अभी तो मैं आया हूं, निश्चित लोकायुक्त के गठन पर भी विचार किया जाएगा। सेफ हाउस में मीडिया के साथ सीएम ने खुलकर की मन की बातें साझा की।

मालूम हो कि लोकायुक्त को लेकर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का स्टैंड बिलकुल अलग रहा है। वो लोकायुक्त के बजाए जांच एजेंसी को ज्यादा मजबूत करने की पैरवी करते आ रहे थे। हालांकि यह बात दीगर है कि वर्ष 2017 के चुनाव में भाजपा ने वादा किया था कि सत्ता में आने के 100 दिन में वो लोकायुक्त का गठन कर देगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*