सरकारी शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल, 12 साल के बच्चे की धाकड़ रिपोर्टिंग ने स्कूल की धज्जियां उड़ा दीं !

झारखंड के गोड्‌डा जिले में एक 12 साल के बच्चे ने कमाल कर दिया। उसने रिपोर्टर की तरह हाथों में माइक लेकर सरकारी शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। जिले के महगामा ब्लॉक के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भिखयाचक की अव्यवस्था पर जबरदस्त ग्राउंड रिपोर्ट किया है। वह पूर्व में इसी स्कूल में पढ़ता था। अपने रिपोर्टिंग के जरिए 12 साल से रिपोर्टर सरफराज ने स्कूल की बदहाली लोगों के सामने लाई। वीडियो में उसने कहा है कि स्कूल के शिक्षक हाजरी लेकर स्कूल से गायब हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर सरफराज का यह वीडियो खूब वायरल किया जा रहा है।

वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने इसकी जांच शुरु कर दी है। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा है। वहीं, सरफराज ने वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षकों पर उसके घर जाकर उसके मां को धमकाने का आरोप लगाया है। इस पूरे मामले की जांच जिला प्रशासन कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग सरकार को कोस रहे हैं।

वीडियो कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है। सरफराज ने कोल्ड ड्रिंक की एक खाली बोतल का माइक बनाया है। साथ ही एक-एक छात्र से स्कूल की समस्या के बारे में पूछ रहा है। सरफराज ने दिखाया है कि स्कूल में बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई हैं। शौचालक ठीक नहीं है। स्कूल में गंदगी का अंबार लगा है। हैंडपंप खराब पड़ा है। क्लास रुम में चारा भरकर रखा गया है। मिड डे मिल बनाने वाली जगह पर गंदगी रहती है। सरफराज का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल में परिवर्तन आया है।

सरफराज ने बताया है कि वह भी पहले इसी स्कूल में पढ़ता था। जब वह पढ़ता था तो स्कूल में पढ़ाई नहीं होती थी। उसका छोटा भाई भी इसी स्कूल में पढ़ता है। स्कूल की व्यवस्था में सुधार आए इसिलए उसने यह वीडियो बनाया। उसका कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षक उसके घर आए और मां से बेटे को समझाने को कहा। थाना में उसके खिलाफ शिकायत करने की बात कही गई।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*