हर घर तिरंगा कार्यक्रम का शानदार आगाज, रैली निकालकर दिया आजादी के अमृत महोत्सव का संदेश

मथुरा। आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल और मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नितिन गौड ने स्वतंत्रता की 75वीं जयंती पर कलेक्ट्रेट सभागार से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। रैली का नेतृत्व जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी और जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव मिश्रा ने किया। इसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ती और सुपरवाइजरों ने हाथ में तिरंगा लेकर कलेक्ट्रेट सभागार से राजीव भवन तक रैली निकाली। राजीव भवन पर राष्ट्रगान व वंदे मातरम गीत गाकर हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत की गई। आंगनवाड़ी कार्यकर्तिओं का जोश देखते ही बन रहा था। वह भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रही थी।

जिलाधिकारी ने प्रत्येक शहीद स्मारक पर राष्ट्रभक्ति के गीतों के गाने, ग्राम सचिवालय का शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर नामकरण करने हेतु भी प्रेरित किया। सीडीओ डॉ नितिन गौड़ ने कहा कि 11 से 17 अगस्त के स्वतंत्रता सप्ताह अंतर्गत जनपद वासियों में सहभागिता को प्रोत्साहित कर प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराया जाएगा। विद्यालयों में राष्ट्रगान नुक्कड़ नाटक तथा ग्राम पंचायतों में पौधारोपण, झंडा दौड़ आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को झंडा फहराने के नियम व मानक के विषय में विस्तृत जानकारी दी।

जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिनव मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र की कार्यकर्ता, मुख्य सेविका और सुपरवाइजर अपने आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों, उनके माता-पिता के साथ हर घर तिरंगा जागरूकता रैली निकालेंगे और ग्रामीणों को तिरंगा फहराने के मानक के प्रति जागरूक भी करेंगे। कार्यक्रम में समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र पाल सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विजयलक्ष्मी मौर्य, जीएमडीआईसी रामेंद्र कुमार, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश कुमार यादव, सीडीपीओ अशोक सिंह, डीपीएम एवं एडीपीएम आदि ने भी सहभागिता की।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*