गुजरात के व्यापारी ने लगाया राज कुंद्रा की कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप

पॉर्न और अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार हुए बिजनसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच की गिरफ्तारी और संगीन आरोपों के बाद गुजरात के अहमदाबाद के एक व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई है। क्राइम ब्रांच और साइबर सेल को दर्ज कराई इस शिकायत में व्यापारी ने राज कुंद्रा की कंपनी पर 3 लाख रुपये की घोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

सोमवार को एक अधिकारी ने बताया कि गुजरात के व्यापारी ने अपनी शिकायत में कहा है कि राज कुंद्रा की कंपनी ने उससे वादा किया था कि वह उसे एक ऑनलाइन क्रिकेट गेम का डिस्ट्रीब्यूटर बनाएंगे। इसके लिए उनसे 3 लाख रुपये लिए गए थे। पुलिस शिकायत की जांच कर रही है और उसी आधार पर मामले में एफआईआर दर्ज करेगी।

गुजरात के व्यापारी हिरेन परमार ने अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि विआन इंडस्ट्रीज ने वादा किया था कि वे उन्हें ऑनलाइन गेम ‘गेम ऑफ डॉट’ का डिस्ट्रीब्यूटर बनाएंगे। मगर कंपनी ने अपना वादा नहीं निभाया जिसके बाद उन्होंने अपने 3 लाख रुपये वापस मांगे तो कंपनी की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला।

शिकायत में दावा किया है गया है कि हिरेन परमार ने साल 2019 में गुजरात साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी मगर उस पर कोई ऐक्शन नहीं लिया गया। इसके बाद मुंबई पुलिस द्वारा राज कुंद्रा को गिरफ्तार किए जाने के बाद हिरेन ने मुंबई क्राइम ब्रांच से संपर्क किया। परमार ने यह भी आरोप लगाया है कि उनकी तरह राज कुंद्रा की कंपनी ने अन्य लोगों को भी धोखा दिया है और करोड़ों रुपये का गबन किया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*