गुजरात: धार्मिक कार्यक्रम में गीत गा रहे गायक पर हुई 50 लाख रुपए की बारिश

नई दिल्ली। एक धार्मिक कार्यक्रम में भक्ति गीत गा रहे सिंगर पर लोगों ने लाखों रुपए की बरसात कर दी। गुजरात से आए एक वीडियो में दिख रहा है भक्ति गीत गा रहे गायक पर नोटों की बरसात हो रही है। वीडियो को गुजरात के वलसाड का बताया जा रहा है, जहां एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान लोकगीत गा रहे गायक पर पैसों की बरसात हुई। गीतकारों को चढ़ावे में एक-दो नहीं पूरे 50 लाख रुपये मिलने की बात कही जा रही है।
कार्यक्रम की कुछ फोटोज और वीडियो भी सामने आई हैं, जिनसे सिंगर पैसों से घिरे दिख रहे हैं। सिंगर के पास 500, 200 और 10 के नए नोटों का ढेर लगा हुआ है। वीडियो में दिख रहा है वहीं पास में बैठे कुछ सहयोगी साथ के साथ नोटों को गिन रहे होते हैं।
खबरों के मुताबिक, यह कार्यक्रम वलसाड में स्थित कलवाडा गांव के सरपंच आशीष पटेल ने करवाया था। दावा किया जा रहा है कि कार्यक्रम में मिलने वाला पैसा जालाराम मानव सेवा ट्रस्ट के लिए था। जो इन पैसों का इस्तेमाल गांव में ऐम्बुलेंस लाने के लिए करेगा।
गुजरात से पहले भी ऐसे वीडियो सामने आते रहे हैं। साल 2016 में गुजरात के एक मशहूर गीतकार पर भी ऐसे ही नोटों की बारिश हुई थी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*