गुड़गांव की निशा यादव दूसरे प्रयास में बनीं IAS, 187वीं रैंक मिली

एनबीटी न्यूज, गुड़गांव
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षाओं में गुड़गांव की निशा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नैशनल रैंक प्राप्त की है। मानेसर स्थित नखरोला गांव की निशा यादव संघ लोक सेवा आयोग में ऑल इंडिया 187 रैंक प्राप्त करके अधिकारी बन गई हैं। इसके अलावा गुड़गांव के गांव शिकोहपुर के कुनाल यादव ने 185वीं रैक हासिल की है। कुनाल फिलहाल दिल्ली में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में अधिकारी के रूप में काम कर रहे हैं। निशा का सपना था कि वह महिला समानता और एजुकेशन के क्षेत्र में अपना सहयोग दें। 3 साल की मेहनत रंग लाई है। 26 साल की निशा ने यह उपलब्धि दूसरी बार में हासिल की है।

सोशल मीडिया से रहती हैं दूर
निशा यादव सोशल मीडिया से दूर ही रहती हैं। निशा ने पिछले साल भी यूपीएससी की परीक्षा 503 रैंक से हासिल की थी। जिसके बाद उनके फरवरी 2021 में पहले जॉइनिंग कुरुक्षेत्र में हुए उसके बाद 2 महीने पहले ही वह यमुनानगर में पोस्टेड हुईं थीं। निशा बताती हैं कि उनका टारगेट आईएएस ही था लेकिन पिछले साल अच्छी रैंक न होने के चलते उन्हें आईपीएस से ही संतुष्ट करना पड़ा।

आईआईटी मद्रास से की है पढ़ाई
संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी के दौरान ही निशा हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा 2019 पास कर चुकी हैं। निशा बताती हैं कि इस सफलता की प्रेरणा उनकी मां सुनीता देवी रहीं हैं। निशा ने आईआईटी मद्रास से रसायन विज्ञान से एमएससी की पढ़ाई की है। उनके पिता नरेंद्र सिंह का ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय है। पिता नरेंद्र यादव ने बताया कि उन्हें इस बात की काफी खुशी है कि उनकी बेटी की मेहनत रंग लाई है घंटों पर आए और अपने काम पर फोकस करने का नतीजा है कि वह आगे बढ़ रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*