हनुमान चालीसा विवाद: नवनीत राणा की जेल से आई एक और दर्दभरी चिट्ठी, दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखा-ये नेता पर्सनली ट्रॉर्चर कर रहे

मुंबई। हनुमान चालीसा विवाद में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में चल रहीं अमरावती की सांसद नवनीत कौर का जेल में आज चौथा दिन है। फिलहाल उनको कोर्ट की तरफ से कोई राहत नहीं है। उल्टा महाराष्ट्र की सत्ताधारी पार्टी के नेता उनपर कई तरह के गंभीर आरोप लगाकर उन्हें मुश्किल में डाल रहे हैं। वहीं इसी बीच नवनीत राणा की एक और दर्दभरी चिट्ठी दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखी है। जिसमें उन्होंने शिवसेना सांसद संजय राउत पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

दरअसल, सांसद नवनीत राणा ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को जो चिट्ठी लिखी है उसमे उन्होंने लिखा है कि संजय राउत उनको व्यक्तिगत तौर पर परेशान कर रहे हैं। क्योंकि मैं मैं पिछड़े वर्ग से हूं और चांभार जाति से आती हूं, इसलिए वह ट्रॉर्चर कर रहे हैं। वह रोजाना न्यूज चैनलों पर मेरे खिलाफ बोलकर मुझे परेशान कर रहे हैं। उन्होंने पिछले दिनों दिए इंटरव्यू में राउत ने मुझे और मेरे पति को बंटी और बबली कहा था। यह नाम लेकर वह मेरी जाति को बदनाम कर रहे हैं।

सांसद ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखी अपनी चिट्ठी में आगे लिखा-संजय राउत मुझे इसलिए परेशान कर रहे हैं, क्योंकि मैं अनुसूचित जाति की सदस्य हूं। साथ ही मैंने पहली बार 2014 में शिवसेना के एक उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ा था। इसके बाद से शिवसेना मेरे खिलाफ कुछ ना कुछ कर रही है। वह मेरी जाती के बारे में कई तरह के आरोप लगाते हैं। मैं चंभार जाति से हूं, इसलिए वो मुझे प्रताड़ित करते हैं। जब मैंने 2019 के लोकसभा चुनाव में मैंने शिवसेना उम्मीदवार को हरा दिया तो इसके बाद से ज्यादा परेशान करने लगे।

बता दें कि कुछ दिन पहले लाउड स्पीकर विवाद के बाद नवनीत राणा ने ऐलान किया था कि वह शनिवार सुबह 9 बजे मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी। सांसद के ऐलान के बाद बड़ी संख्या में शिवसैनिक उनके घर के बाहर जमा हो गए। हंगामा करते हुए उनको घर से बाहर नहीं निकलने दिया। बाद में पुलिस ने राणा दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया। इसके अगले दिन उनको कोर्ट में पेश किया गया। जहां अदाल ने उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पिछले 4 दिन से राणा दंपत्ति अलग-अलग जेलों में बंद है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*