एचडीएफसी बैंक ने शुरू की गोल्ड लोन की सुविधा, जीएलए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल ने किया शुभारंभ

वृंदावन एचडीएफसी बैंक शाखा में गोल्ड लोन डेस्क का शुभारंभ करते जीएलए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल। साथ में दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के चेयरमैन रणवीर सिंह आदि।

संवाददाता
यूनिक समय, वृंदावन। एचडीएफसी बैंक की शाखा द्वारा फाइनेंशियल क्राइसेस को देखते हुए लोगों की सुविधा के लिए शुरू की गई गोल्ड लोन डेस्क का शुभारंभ मुख्य अतिथि जीएलए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल ने फीता काटकर किया। कहा कि वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के गोल्ड लोन के बदले में रूपया लेना सुरक्षित है। किसान अपनी खेती की उन्नति के लिए और व्यवसायी अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए इस ऋण की सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

बैंकिग शाखा के वाइस प्रेसीडेंट अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में दूसरा गोल्ड लोन डेस्क बनाया है। कोरोना काल में वित्तीय जरूरतों को देखते हुए गोल्ड लोन की आवश्यकता है। आरबीआई गाइड लाइन के अनुसार महिला व किसानों के लिए विशेष छूट के प्रावधान हैं। इसकी प्रक्रिया सरल है। आरबीआई के नियमानुसार ही सोने के बाजार में मूल्य के हिसाब से 75 प्रतिशत तक ऋण दिया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के चेयरमैन रणवीर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित किया।

भागवताचार्य मनोज मोहन शास़्त्री ने विधि-विधान से पूजा कराई। संचालन शाखा प्रबंधक संदीप राय ने किया। इस अवसर पर गोल्ड लोन यूपी के क्षेत्रीय प्रबंधक सोनेन्द्र जैन, जोनल हैड अभिनव माथुर, संजय शर्मा, गिर्राज अग्रवाल, दुर्गेश, आकाश, यश, विश्वनाथ, विनीश, कविता, मोहित एवं प्रशांत आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*