एबुलेंस में रोगी तड़पता रहा,पुलिस देखती रही

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ वृन्दावन दौरे पर क्या आ गए, लोगों परेशानी में फंस गए। मथुरा हो या वृंदावन में मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए रास्तों को रोक दिया गया। हैरत की बात तो यह है कि मथुरा में रोगी को लेकर जा रही एबुलेंस में फंस गई। रोगी एबुंलेस में सिसकता रहा किंतु किसी भी पुलिस वाले को दया तक नहीं आई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को वृंदावन आए थे, लेकिन मथुरा शहर की पुलिस ने वृंदावन जाने वाले रास्तों को रोक दिया। मार्गों को बंद किये जाने से सड़कों पर लंबा जाम देखने को मिला। जाम मे ंआम लोगों के साथ-साथ रोगी लेकर अस्पताल जा रही सरकारी एम्बुलेंस भी फंस गई। एम्बुलेंस में मरीज दर्द से तड़पता रहा। एंबुलेंस का सायरन लगातार रास्ता लेने के लिए बजाता रहा। लेकिन वीआईपी आगमन को लेकर पुलिस को न एम्बुलेंस दिखाई दी और न जाम में फंसे सैकड़ों लोग। भूतेश्वर से लेकर नए बस स्टैंड तक वीआईपी कार्यक्रम को देखते हुए रूट डायवर्जन किए गए। बीएसए कॉलेज के सामने, भूतेश्वर नए बस स्टैंड मार्ग पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। इसी तरह से लुटेरिया हनुमान मंदिर, छटीकरा और यमुना एक्सप्रेस वे की ओर से आने वाले वालों को रोक दिया गया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*