डेंगू के खिलाफ स्वास्थ्य महकमे ने संभाला मोर्चा

मथुरा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रचना गुप्ता के निर्देशन में जनपद के सभी ब्लाक में रोजाना स्वास्थ्य कैंम्प लगाये जा रहे हैं, जिसमें डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम के लिए विशेष तैयारियों के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गांवों जा जाकर  मरीजों की खोज करके उनका इलाज किया जा रहा है । जनपद में चल रहे 7 से 16 सितंबर तक डोर-टू-डोर अभियान के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरह ,चौमुंहा ,गोवर्धन ,राल एवं छाता द्वारा ब्लाक के कई  गांव  में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कैंम्प लगाये। ग्राम कोह तथा ग्राम जाचोंदा  में मरीज देखे गये, जिनमें सर्दी जुकाम और वायरल के लक्षण मिले ।

लैब असिस्टैन्ट द्वारा मलेरिया टेस्टिंग हेतु रक्त के नमूने लिये गये । मलेरिया की टीम ने गांवों जाकर फौंगिंग की  , नालियों में एन्टी लार्वा दवा डालकर पानी में पनपने वाले मच्छर और उनके अन्डों को मारने की कार्यवाही की गयी । डा.  गुप्ता द्वारा स्वयं उपस्थित रहकर मथुरा के कई ब्लाक में सोर्स रिडक्शन के साथ फोगिंग कराकर नालियों में एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार के अभियान समूचे जनपद में तब तक लगातार चलते रहेंगे जब तक जनपद में मलेरिया या डेंगूँ एक भी मरीज मिलता है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनपद मथुरा की जनता से अपील की कि वे स्वास्थ्य विभाग की टीमों को सहयोग करते हुए अपने घरों से निकलकर आयें और स्वास्थ्य विभाग के इस अभियान को अधिक से अधिक  लोगों  को स्वास्थ्य लाभ दिलाकर मलेरिया और डेंगू् से होने वाली जनहानि को रोकने में समाज और सरकार की मदद करें ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*