Hema Malini को अनाड़ी कहना Dharmendra को पड़ा महगा, मांग रहे हैं माफ़ी, जानिए पूरा वाकया

नई दिल्ली। धर्मेंद्र सोशल मीडिया में काफ़ी एक्टिव हैं और इस प्लेटफॉर्म के ज़रिए अपने फ़ैंस और फॉलोअर्स से संवाद करते रहते हैं। कभी-कभी फ़ैंस के सवालों के जवाब भी देते हैं, मगर इस बार हेमा मालिनी से जुड़े एक सवाल का जवाब देने पर धर्मेंद्र को माफ़ी मांगनी पड़ी।

दरअसल, हुआ यूं कि कुछ दिन पहले वेटरन एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी संसद परिसर में झाड़ू (Broom Skills) लगाते हुए नज़र आयी थीं। इसमें कई दूसरे सांसद भी इनका साथ दे रहे थे। देशवासियों को स्वच्छता (Cleanliness Drive) के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से सांसदों ने यह अभियान चलाया था। हेमा के झाड़ू लगाने के अंदाज़ पर सोशल मीडिया में उनकी ट्रोलिंग हो गयी थी। धर्मेंद्र ने भी इस पर कमेंट करते हुए हेमा मालिनी को अनाड़ी कह दिया था, मगर अब धर्मेंद्र ने इस पर माफ़ी मांगते हुए तौबा की है।

धर्मेंद्र ने ट्विटर पर सफ़ाई देते हुए लिखा कि वो कुछ कह देते हैं, मगर लोग उनकी भावना को नहीं समझते। झाड़ू की बात पर उन्होंने लिखा, तौबा तौबा कभी नहीं करूंगा। हम का माफ़ी दई दो मालिक।

हेमा मालिनी के झाड़ू स्किल्स को लेकर धर्मेंद्र से एक यूज़र ने सवाल किया था कि सर मैडम ने ज़िंदगी में कभी झाड़ू उठायी है क्या? आम तौर पर ऐसे सवालों को नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है, मगर अप्रत्याशित रूप से धर्मेंद्र ने इसका जवाब दिया था। धर्मेंद्र ने लिखा- हां फ़िल्म्स में। मुझे भी अनाड़ी लग रही थीं। मैंने मगर बचपन में अपनी मां का हमेशा हाथ बंटाया है। मैं झाड़ू में माहिर था। मुझे सफ़ाई पसंद है।

धर्मेंद्र की इस साफ़गोई और ईमानदार प्रतिक्रिया का कई फ़ैंस ने स्वागत किया था। हालांकि उस वक़्त धर्मेंद्र को अंदाज़ा नहीं होगा कि उनका यह जवाब सोशल मीडिया में इतना हिट हो जाएगा।

बता दें कि धर्मेंद्र सोशल मीडिया में काफ़ी एक्टिव हैं और अक्सर अपने फ़ैंस के साथ संवाद कायम करते रहे हैं। हालांकि कई बार नेगेटिव कमेंट्स से धर्मेंद्र परेशान हो जाते हैं। अपने फार्म हाउस पर दिन बिता रहे धर्मेंद्र अक्सर अपने वीडियोज़ डालते हैं, जिनमें प्रकृति की गोद में खेत खलिहानों का लुत्फ़ उठाते नज़र आते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*