लक्जरी कार का हाई सिक्योरिटी सिस्टम दो मिनट में तोड़ा, चोरी करने 20 लाख की गाड़ी में आया चोर

जयपुर शहर में चोरी की बड़ी वारदात हुई है। चोरों ने सिर्फ दो ही मिनट में 25 लाख रुपए की गाड़ी चुरा लीं इस गाड़ी के सिक्योरिटी सिस्टम के लिए कंपनी ने दावा किया था कि कोई दूसरी चाबी लगते ही गाड़ी मालिक के पास तुरंत सूचना पहुंचा जाएगी। सिक्योरिटी सिस्टम इतना एडवांस है कि गाड़ी चोरी होने का सवाल ही खड़ा नहीं होता। लेकिन उसके बाद भी गाड़ी चोरी हो गई और वह भी सिर्फ दो ही मिनट में और वह भी थाने के एकदम पास से….। इतना सब होने के बाद भी गाड़ी मालिक को केस दर्ज कराने के लिए छह दिन का समय लग गया, अब जाकर केस दर्ज हुआ है और अब सीसी फुटेज सामने आया है। जयपुर में स्कोर्पियो चोरी की एक महीने में ही यह तीसरी वारदात है।

जयपुर के चित्रकूट थाने में दर्ज केस के बारे में गाड़ी मालिक राम निवास चौधरी ने बताया कि वह मार्बल कारोबारी हैं। कुछ समय पहले ही गाड़ी खरीदी थीं। कंपनी ने दावे किए थे कि लेटेस्ट सिक्योरिटी सिस्टम लगे हैं गाड़ी में, चोरी होगी ही नहीं। डर भी नहीं था चोरी का क्योंकि घर ही चित्रकूट थाने के सिर्फ चार सौ मीटर की दूरी पर हैं। लेकिन उसके बाद भी गाड़ी चोरी हो गई। 28 जुलाई को गाड़ी घर के बाहर खड़ी थी। इस दौरान एक बलेनो कार आई। उसमें से एक व्यक्ति उतरा। दो चार मिनट गाड़ी के आसपास घुमता रहा और उसके बाद मास्टर की लगाकर गाड़ी खोल ली और स्टार्ट कर ले गया। उसके साथ आया बलेनो चालक भी अपनी गाड़ी लेकर उसके साथ ही चला गया। पुलिस को 29 जुलाई को सवेरे सूचना दे दी गई। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। लेकिन उसके बाद भी पुलिस ने केस दर्ज करने में छह दिन ले लिए। तीन अगस्त को केस दर्ज किया गया है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*