कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को अंतिम विदाई देने नहीं आए उनके छोटे भाई, आखिर क्यों !

देश के दिग्गज स्टैंडअप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। दिल्ली के निगमबोध घाट पर गुरुवार सुबह उन्हें मुखाग्नि दी गई। इस मौके पर उनका पूरा परिवार उन्हें अंतिम विदाई देने दिल्ली पहुंचा, सिवाय एक भाई को छोड़कर। राजू से छोटे वाले भाई काजू, जिन्हें बाकी परिवार और दोस्तों की तरह ही उनके अचानक दुनिया छोड़कर चले जाने का बेहद गम है। लेकिन मजबूरीवश वे राजू के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके।

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, काजू राजू पर जान छिड़कते थे। लेकिन फिलहाल वे बीमारी से जूझ रहे हैं। इसके अलावा उनकी पत्नी भी प्रेग्नेंट हैं। इसी वजह से वे कानपुर से दिल्ली आने में असमर्थ रहे। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, जिस वक्त राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक के बाद दिल्ली में एम्स में भर्ती कराया गया था, उसी दौरान काजू भी वहां एडमिट थे। बताया जाता है कि राजू को हार्ट अटैक आने से दो घंटे पहले ही उनके सिर का बड़ा ऑपरेशन हुआ था।

रिपोर्ट्स के अनुसार, काजू के कान में एक दाना हो गया था, जिसके चलते वे बार-बार बेहोश हो जाते थे। डॉक्टर्स को दिखाने के बाद पता चला कि ऐसा उनके दिमाग में पानी चले जाने की वजह से हो रहा है, जिसके चलते उनका ऑपरेशन किया गया। बताया जाता है कि एम्स में राजू और काजू और ऊपर और नीचे वाले फ्लोर पर भर्ती थे। काजू वहां लगभग तीन दिन भर्ती रहे थे। राजू के निधन के बाद कानपुर में काजू के घर के बाहर लोगों का जमावड़ा लग रहा है। वे उन्हें सांत्वना दे रहे हैं।

राजू के परिवार की बात करें तो वे अपने पिता की 7 संतानों में से चौथे नंबर के थे। उनके दो बड़े भाई राजेन्द्र प्रसाद और प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव दिल्ली में ही रहते हैं। जबकि तीसरे नंबर के भाई रमन श्रीवास्तव यशोदा नगर, कानपुर में निवासरत हैं। काजू राजू से छोटे हैं और सबसे छोटे भाई का नाम दीपू श्रीवास्तव है, जो कॉमेडियन हैं। इन सबके अलावा राजू की एक बहन भी हैं, जिनका नाम सुधा श्रीवास्तव है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*