शौक की लहर: शाहरुख खान की चचेरी बहन का निधन, जानिए वजह

पेशावर. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की चचेरी बहन नूरजहां का पाकिस्तान के पेशावर में निधन हो गया. पाकिस्तानी मीडिया ने परिवार के हवाले से मंगलवार को यह जानकारी दी. नूरजहां के छोटे भाई मंसूर अहमद ने जियो न्यूज से अपनी बहन के इंतकाल की पुष्टि की और बताया कि वह कुछ समय से कैंसर से पीड़ित थी.

शाहरुख खान की चचेरी बहन नूरजहां पाकिस्‍तान के पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार के पास मोहल्ला शाह वली कताल क्षेत्र में रहती थीं. शहर परिषद के पूर्व सदस्य एवं नूरजहां के पड़ोसी मियां जुल्फिकार ने भी उनके निधन की पुष्टि की. उनकी उम्र के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई.

नूरजहां जिला एवं शहर पार्षद भी रह चुकी हैं. उन्होंने 2018 के आम चुनाव में अपना नामांकन भी दाखिल किया था हालांकि बाद में उसे वापस ले लिया था. रिपोर्ट के अनुसार वह शाहरुख के घर दो बार जा चुकी थीं और सीमा पार अपने रिश्तेदारों से संपर्क में रहती थीं. बचपन में शाहरुख भी अपने माता पिता के साथ दो बार पेशावर में अपने रिश्तेदारों के घर आ चुके हैं.

बता दें कि हाल ही में शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया था. इसमें उन्‍होंने एक बार फिर से धर्म पर खुलकर बोला था. वीडियो में उन्होंने अपने बच्चों के धर्म को लेकर अपना विचार जाहिर किया था. शाहरुख खान ने एक टीवी रियलिटी शो में कहा था, ‘मेरी बीवी हिंदू हैं, मैं मुसलमान हूं और मेरे बच्चे हिंदुस्तान हैं.’ शाहरुख के बयान वाला यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी चर्चा बटोर रहा है. उनके इस बयान की लोग तारीफ भी कर रहे हैं.
शाहरुख खान ने कहा था, ‘हमने कभी हिंदू-मुसलमान पर बात ही नहीं की. मेरी बीवी हिन्दू हैं, मैं मुसलमान हूं और मेरे जो बच्चे हैं वो हिन्दुस्तान हैं. कई बार जब वे स्कूल गए तो स्कूल में वो भरना पड़ता है कि आपका कौन सा धर्म है. मेरी बेटी जब छोटी थी तो उसने एक बार मुझसे पूछा भी कि पापा हम कौन से धर्म के हैं? तो मैंने उसके फॉर्म में भी इंडियन लिखा. कोई रिलीजन नहीं है और होना भी नहीं चाहिए’.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*