चतुर्वेदी समाज का 28 मार्च को होली डोला निकलेगा

यूनिक समय, मथुरा। श्री माथुर चतुर्वेद परिषद के मुख्य संरक्षक एवं अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक ने कहा कि चतुर्वेदी समाज का 28 मार्च को होली डोला निकाला जाएगा। यह डोला दोपहर 2:00 बजे ठाकुर मंदिर द्वारिकाधीश से प्रारंभ होगा। कोरोना के नियमों का पालन किया जाएगा।

परिषद के महामंत्री राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि डोला के प्रारंभ में एक ऊंट पर ढोल लेकर आदमी बैठेगा। उसके बाद ढोल ताशे गणेश जी की झांकी और विभिन्न नगरों के डीजे वा ट्रैक्टर रहेंगे। द्वारकाधीश की झांकी के बाद शहनाई और मुख्य डोला चलेगा। इस प्रकार संपूर्ण मेला क्षेत्र को चार जोन में विभाजित किया गया है।

इस प्रकार मेला की भव्यता को ख्याल रखते हुए इस बार पुष्प और गुलाल का ही प्रयोग किया गया है। पत्रकार वार्ता में उपाध्यक्ष मनोज पाठक, कमल चतुर्वेदी, नीरज चतुर्वेदी तथा विनोद चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*