गृहमंत्री अमित शाह—आधार कार्ड, पासपोर्ट और DL सभी रद्द

Delhi : मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान देश में कई बदलाव किए गए थे। नोटबंदी, जीएसटी जैसे सरकार के फैसले से जनता की नींद उड़ गई थी। भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी ऐसे ही फैसले लिए जा रहे हैं। सरकार अब जल्द ही पहचान पत्र के लिए उपयोग आने वाले दस्तावेज़ जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी (Voter ID) और ड्राइविंग लाइसेन्स को रद्द कर दिया जाएगा। ये फैसला गृहमंत्री अमित शाह जल्द लेने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार, गृहमंत्री अमित शाह ने देश में एक पहचान पत्र का प्रस्‍ताव दिया है। यानि अब आधार कार्ड, वोटर आईडी और ड्राइविंग लाइसेन्स को रद्द करने के बाद नया पहचान पत्र जारी किया जाएगा। गृहमंत्री का कहना है कि नए पहचान पत्र में पासपोर्ट, आधार और वोटर आईडी सभी एक पहचान पत्र में होने चाहिए। इसके साथ ही उन्होने कहा कि देश में एक सभी कार्यों के लिए एक कार्ड ही अच्छा है। शाह ने बताया कि 2021 में होने वाली जनगणना मोबाइल एप के जरिए की जाएगी।

गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा, “एक ऐसा सिस्‍टम भी होना चाहिए, जिससे अगर किसी शख्‍स की मौत हो जाती है तो ऑटोमेटिक उसकी जानकारी पॉपुलेशन डाटा में अपडेट हो जाए। हम एक ऐसा कार्ड चाहते हैं जो सभी की जरूरते जैसे, आधार, पासपोर्ट, बैंक अकाउंट, ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी की जरूरत को पूरा करे। जनगणना कोई बोरिंग काम नहीं होता है। इससे सरकार को अपनी स्‍कीम लोगों के लिए लागू करने में मदद मिलती है। राष्‍ट्रीय जनसंख्‍या रजिस्‍टर (NPR) कई मुद्दों को सुलझाने में सरकार की मदद करता है। ये देश के इतिहास में पहली बार होगा, जब जनगणना का काम एप के जरिए होगा।” देश में आधार कार्ड पर अभी बहस शुरू है। गाड़ी चलाते समय लाइसेन्स अनिवार्य है और ऐसे समय में गृहमंत्री का नया पहचान पत्र जारी करने वाला बयान सामने आया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*