भीषण हादसा: चाय की गुमटी के पास खड़े लोगों को डंपर ने रौंदा, चार की मौत

raibareilly accident

बांदा-बहराइच स्टेट हाईवे पर गुरबक्शगंज के खगरिया खेड़ा गांव के पास बुधवार की सुबह भीषण हादसा हो गया। बछरावां से लालगंज की तरफ जा रहा डंपर अनियंत्रित होकर चाय की गुमटी पर खड़े लोगों को रौंदते हुए खंती में चला गया। हादसे में चार लोगों की मौत हुई है।

रायबरेली: बांदा-बहराइच स्टेट हाईवे पर गुरबक्शगंज के खगरिया खेड़ा गांव के पास बुधवार की सुबह भीषण हादसा हो गया। बछरावां से लालगंज की तरफ जा रहा डंपर अनियंत्रित होकर चाय की गुमटी पर खड़े लोगों को रौंदते हुए खंती में चला गया। हादसे में चार लोगों की मौत हुई है, जिनकी पहचान कराई जा रही है। सभी मृतक खागिया खेड़ा के बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।

उक्त हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ है। खगिया खेड़ा गांव के लोग गुमटी पर चाय पीने के लिए खड़े थे। ललई, लल्लू और रविंद्र की डेड बॉडी की पहचान कराई जा चुकी है।

चौथे शव की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। चार से पांच लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर हैं। सीओ लालगंज महिपाल पाठक ने बताया कि लोगों की मदद के लिए टीम लगाई गई। क्रेन से डंपर को हटाया जा रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*