इस एक्टर ने पत्नी को दिया था धोखा बाद में उसी ने मारी ठोकर, फैमिली ने भी नहीं अपनाया

मुंबई। आज गुजरे जमाने के एक्टर और फिल्ममेकर फिरोज खान की 82वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 25 सितंबर, 1939 को बेंगलुरु में हुआ था। वहां से स्कूलिंग पूरी करने के बाद वे मुंबई आ गए और फिल्मों में काम करने लगे। फिरोज खान ने 1959 में नारायण काले के डायरेक्शन में बनी फिल्म दीदी से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उन्होंने फिल्मों में लीड रोल प्ले करने के साथ ही जल्दी ही डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया और उन्हें जबरदस्त सफलता भी मिली। वैसे, फिल्मों के साथ-साथ फिरोज खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे। उनकी शादीशुदा जिंदगी से लेकर अफेयर के किस्से बी-टाउन के गलियारों में चर्चा का विषय रहे। नीचे पढ़े आखिर क्यों फिरोज खान ने एक लड़की के लिए अपने परिवार को छोड़ दिया था…

feroz khan birth anniversary, actor life facts and interesting love story

फिरोज खान ने एक बच्ची की मां से शादी की थी। शादीशुदा होने के बावजूद उन्हें एयर होस्टेस ज्योतिका धनराजगिर से प्यार हो गया था। वे ज्योतिका के प्यार में इतने पागल हो गए थे कि उन्होंने उसके लिए अपने बीवी-बच्चों तक को छोड़ दिया था।

feroz khan birth anniversary, actor life facts and interesting love story

बता दें कि एक्टिंग करियर शुरू होने के पांच साल बाद ही फिरोज ने 1965 में सुंदरी से शादी कर ली थी। सुंदरी से उनकी मुलाकात एक पार्टी में हुई थी। अफेयर हुआ और पांच साल की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी कर ली। दोनों के दो बच्चे है लैला खान और फरदीन खान।

feroz khan birth anniversary, actor life facts and interesting love story

शादी के कुछ साल बाद फिरोज की मुलाकात एयर होस्टेस ज्योतिका धनराजगिर से हुई। ज्योतिका को देखते ही फिरोज उनपर फिदा हो गए थे। जब उनके अफेयर की बात पत्नी को पता चली तो उन्होंने इसका विरोध किया। नतीजा ये हुआ कि फिरोज पत्नी और अपने बच्चों को छोड़कर ज्योतिका के पास चले गए।

feroz khan birth anniversary, actor life facts and interesting love story

फिरोज खान, ज्योतिका के साथ 10 साल तक लिव-इन में रहे। इस बीच ज्योतिका ने फिरोज से शादी की बात की लेकिन हर बार वे बात को टालते गए। फिर ज्योतिका को लगने लगा था कि फिरोज उनसे शादी नहीं करेंगे। उन्होंने अपने रिलेशन खत्म करने का फैसला किया।

feroz khan birth anniversary, actor life facts and interesting love story

ज्योतिका से रिश्ता टूट जाने के बाद फिरोज पत्नी और बच्चों के पास आए। हालांकि, वापस लौटने के बाद उनकी बॉन्डिंग फैमिली से अच्छी नहीं हो पाई और वे अलग रहने लगे। पत्नी ने बाद में उन्हें तलाक दे दिया था।

फिरोज खान ने रिपोर्टर राजू , सुहागन, ऊंचे लोग, आरजू , औरत, आदमी और इंसान, मेला, खोटे सिक्के, धर्मात्मा, कुर्बानी जैसी फिल्मों में काम किया।

feroz khan birth anniversary, actor life facts and interesting love story

एक्टिंग के अलावा फिरोज खान ने डायरेक्शन में भी खूब नाम कमाया। बतौर डायरेक्टर उन्होंने अपराध, धर्मात्मा, कुर्बानी, जांबाज, दयावान, यलगार, प्रेमअगन और जानशीन जैसी फिल्में बनाईं थी।

2007 में अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी वेलकम फिरोज खान की आखिरी रिलीज थी। इस फिल्म में उन्होंने डॉन रणवीर धनराज (RDX) का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*