हड़कम्प: चित्रकूट जेल में हुआ शूटआउट, गैंगस्टर मुकीम उर्फ काला सहित 3 की मौत

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां जेल के अंदर ताबड़तोड़ फायरिंग होने की सूचना आई। पता चला कि चित्रकूट जिला जेल के हाई सिक्योरटी बैरंक में गोलियां चली हैं। इस गोलीकांड में तीन लोगों के मौत की खबर है। मौके पर जिले के तमाम आलाधिकारी पहुंच गए हैं और जांच चल रही है। उधर जेल में शूटआउट की खबर से लखनऊ तक हड़कंप मच गया है।

पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार जेल में निरुद्ध अंशुल दीक्षित नामक बंदी को कहीं से कट्टा मिल गया। इसके बाद उसने यहां बंद मेराजुद्दीन और मुकीम उर्फ काला पर गोली चला दी। हमले में दोनों की मौत हो गई। मुकीम काला पश्चिम यूपी का बड़ा बदमाश बताया जा रहा है। वहीं जवाबी कार्रवाई में अंशुल दीक्षित को पुलिस ने मार गिराया है। घटना की सूचना के बाद प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। डीएम और एसपी मौके पर मौजूद हैं।

वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के ग्वालियर में यूपी पुलिस को बंधक बनाए जाने की घटना सामने आई है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश के एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने बताया कि मैनपुरी पुलिस एक लाख के ईनामी अपराधी के साथी को पकड़ने गई थी। बदमाश के साथियों ने मैनपुरी पुलिस की टीम के साथ बदसलूकी की. वांछित बदमाश सौरभ भदौरिया को पुलिस से छुड़ाकर बदमाश ले गए। पूरी घटना पर मैनपुरी पुलिस ने ग्वालियर के हजीरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। सौरभ भदौरिया एक लाख के ईनामी गुड्डू चौहान का करीबी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*