अगर आप इलेक्ट्रिक वाहन ​खरीदने जा रहे हैं तो रखें इन बातों का ध्यान

नई दिल्ली। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। पेट्रोल बढ़ती कीमतों की वजह से लगातार ​मांग बढ़ी है। सार्वजनिक वाहनों के लिए भी इलेक्ट्रिक वाहन पहली पसंद बनते जा रहे हैं। वार्षिक आधार पर ईवी वाहनों में 220.7% की बंपर बढ़त दर्ज की गई है। देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री में शानदार इजाफा देखने को मिला है। पेट्रोल टू व्हीलर खरीदने वाले ग्राहकों ने भी इलेक्ट्रिक वाहनों की पूरी खोज खबर ली है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही हैं कि साल 2022 में ईवी वाहनों का ही जोर रहेगा। वहीं ईवी वाहनों को खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी है…

If you are going to buy electric vehicle  note these things Electric TwoWheeler Start up Company Pure EV Launched Cheap Electric Scooter Etrance Neo

अगर आप भी इलेक्ट्रिक वाहन को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये वाहन आपकी उम्मीदों को पूरा करता है या नहीं, इसको जरुर परख लें। वाहन हमेशा अपनी जरुरतों के अनुरुप ही लेना चाहिए। इसमें आपकी फैमिली के लिए कितनी जगह है। आपका बजट क्या है, माइलेज और तमाम वो बातें जो आपके जेब से जुड़ी हो, जान लेना बेहद जरुरी है। ऐसी ही कुछ बातों की चर्चा इस खबर में करेंगे।

If you are going to buy electric vehicle  note these things Electric TwoWheeler Start up Company Pure EV Launched Cheap Electric Scooter Etrance Neo

आपको इलेक्ट्रिक मोपेड लेना है, बाइक लेना है या कार की डिमांड है, इसको जरुर तय कर लें। किसी की देखा देखी वाहन खरीदने का मन ना बनाएं। फैमिली की आवश्कतानुसार ही वाहन खरीदें, ऐसा न हो कि कई जगहों पर दो लोगों को एक साथ जाना हो और आप सिंगल सवारी वाली गाड़ी ले लें, तो अपनी जरुरत के मुताबिक ही गाड़ी का चयन करें।

इस समय इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कई स्टार्टअप कंपनियां शुरु हुई हैं। कई कंपनियां सस्ता वाहन भी उपलब्ध करा रही हैं। वहीं डिस्काउंट ऑफर भी दिए जा रहे हैं, ऐसे में बिना किसी लालच में आए आप कंपनी के बारे जानकारी जुटाएं, उस गाड़ी के बार में एक्सपर्ट से राय लें जिसे आप खरीदना चाहते हैं। कंपनी के बारे में रिसर्च करें, जिसकी गाड़ी खरीदना चाहते हैं। इसमें आप पता लगाएं कि कंपनी द्वारा बेचे गए वाहन कितने टिकाऊ हैं और उनकी परफॉर्मेंस कैसी है।

अगर आप नए ईवी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो सबसे पहले उस इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी लाइफ के बारे में पूरी जानकारी ले लें। इसकी गारंटी- वारंटी पर जरुर कंफर्मेशन ले लें। डीलर से इस बारे में पता करें कि कार या बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर कितने समय तक सर्विस देगी। इस संबंध में भी जानकारी ले लें कि बैटरी की लाइफ कितने सालों की है।

बाजार में कई सारी कंपनियों के इलेक्ट्रिक व्हीकल आ गए हैं। ऐसे में आपके पास ढेर सारे ऑप्शन मौजूद हैं। आप व्हीकल खरीदने से पहले उस सेगमेंट के सभी वाहनों का अध्ययन कर लें। इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीदने से पहले उसकी कीमत के बारे में भी अध्ययन कर लें। इसके अलावा उस व्हीकल को दूसरे ई गाड़ियों के साथ तुलना जरुर करें।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*