ट्रेन के कोच में बैठकर मूंगफली के छिलके फैलाए तो होगी कार्रवाई, TTE को दी जिम्मेदारी

Cleaning-Coaches

स्लीपर और एसी कोच में टीटीई करेंगे निगरानी। सीट के नीचे अक्सर फेंक देते हैं चाकलेट के रैपर या फिर मूंगफली के छिलके। सीट के नीचे या आसपास गंदगी पाए जाने पर 100 से लेकर 500 रुपये तक हो सकता है जुर्माना।

आगरा, स्टेशनों के साथ ट्रेनों के कोच में सफाई पर भी रेलवे अब ध्यान देगा। अगर आप स्लीपर या फिर एसी कोच में सफर कर रहे हैं। ठंड के मौसम के दौरान मूंगफली के छिलके या फिर चाकलेट का रैपर सीट के नीचे फेंकते हैं तो आपकी यह आदत परेशानी में डाल सकती है। सार्वजनिक रूप से आपको अपमानित किया जा सकता है। साथ ही आप पर 100 से 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर मध्य रेलवे हिमांशु शेखर ने बताया कि ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर (टीटीई) द्वारा निगरानी की जाएगी। स्वच्छता अभियान के तहत यह कदम उठाया जा रहा है। स्टेशनों पर लगातार इसकी घोषणा भी कराई जाएगी। इससे कोच साफ रहेंगे।

इसलिए पड़ी जरूरत

ठंड में अक्सर लोग मूंगफली अपने साथ लेकर सफर करते हैं। मौका मिलते ही सीट पर यात्री मूंगफली खाने लगते हैं और छिलकों को सीट के नीचे फेंकते रहते हैं। ऐसे में कोच जल्द गंदे हो जाते हैं। कई बार यात्री बचा खाना या फिर कागज के टुकड़े भी फेंक देते हैं।

आगरा रेल मंडल से हर दिन 160 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं। अगर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन की बात की जाए तो इस स्टेशन से हर दिन 18 हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं। दूसरे नंबर पर आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन और तीसरे नंबर पर राजा की मंडी स्टेशन शामिल है।

हर दिन होती है धुलाई

आगरा रेल मंडल से संचालित जितनी भी ट्रेनें हैं। उन ट्रेनों के कोच की धुलाई रोजाना होती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*