सेहत रखनी है दुरुस्त तो इन हाउस प्लांट से सजाएं घर

नई दिल्ली। दुनिया भर में लोग सेहतमंद रहने के लिए तरह तरह के उपायों को अपना रहे हैं। कोई विटामिन की गोलियों का सेवन कर रहा है तो कोई आयुर्वेदिक नुस्खों को अमल में ला रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आधे से ज्यादा लोग प्रदूषित हवा के कारण बीमारियों के चंगुल में आ रहे हैं। दरअसल हम कितनी भी मेहनत कर लें अगर हमारे शरीर को ताजा हवा नहीं मिलेगी तो हम बीमारियों से लड़ने की क्षमता को खोते जाएंगे। इसका एकमात्र उपाय है कि हम बाहर नहीं तो अपने घरों की हवा को प्रदूषण रहित बनाएं। आइए जानते हैं उन पौधों के बारे में जिन्हें घर लाकर घरों को सजा भी सकते हैं और अपने परिवार की सेहत भी बचा सकते हैं।

ऐलो वेरा: ऐलो वेरा का पौधा स्किन और बालों को तो सुंदर बनाता ही है, यह हवा में मौजूद एयर पॉल्यूशन को सोखता भी है। यही नहीं यह कई अन्य काम में भी प्रयोग किया जाता है। इसे ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती लेकिन इसे सूरज की रोशनी की जरूरत पड़ती है। इसे आप घर के बाहर या बालकोनी में रख सकते हैं।
तुलसी: पुराने जमाने से ही घरों में तुलसी का पौधा लगाने की प्रथा रही है। धार्मिक कारणों के अलावा यह एलर्जी की शिकायत को भी घर से दूर करता है। यही नहीं यह दिन और रात दोनों ही टाइम में ऑक्सीजन का उत्सर्जन करता है।

एरेका पाम : घर की हवा को शुद्ध बनाए रखने में यह पौधा बहुत ही सहायक है। यह एक ऐसा पौधा है जो कार्बन डाई ऑक्साइड को ऑक्सीजन में बदलने की क्षमता रखता है। यदि आपका घर कंजेस्टेड रोड के आसपास है या वहांं गाड़ियों की आवाजाही ज्यादा है तो आप यह पौधा जरूर घर ला सकते हैं।

मनी प्लांट: इसे आमतौर पर लोग घर में धनवाहक पौधा मानते हैं लेकिन यह सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है। यह पूरी तरह इंडोर में लंबे समय तक रह सकता है। इसमें भी कार्बन डाई ऑक्साइड को सोखने और उसे ऑक्सीजन में बदलने की क्षमता होती है।

पीस लिली: माना जाता है कि यह हर प्रकार के प्रदूषण को साफ करने की क्षमता रखता है। यदि आपके घर में धूल की समस्?या है तो आप इस पौधे को जरूर घर ला सकते हैं। हर कुछ दिनों में इसे साफ करने की जरूरत पड़ती है।

नागफनी : यह स्नेक प्लांट के नाम से भी फेमस है। इसमें भी कई गुण है। एयर प्यूरिफाई करने के लिए इसे बेहतरीन माध्यम के रूप में जाना जाता है। इसे ऑफिस टेबल या घर में रखकर आप अपने आसपास अंतर जरूर महसूस करेंगे। इनके अलावा बोस्टोन फर्न, गोल्डन पोथोस, सेंसेवरिया प्लांट, क्रिसमस कैक्टस, पीस लिली, क्रेसेंथिमम, शेफ्रेला पौधे भी हवा साफ करने के लिहाज से काफी कारगर साबित हुए हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*