लॉकडाउन में मथुरा की शहर में सन्नाटा ही सन्नाटा, चुनाव के बाद प्रशासन एक्शन में

यूनिक समय, मथुरा । लॉकडाउन के चौथे दिन शहर के बाजारों में सन्नाटा जरुर था, लेकिन चहल पहल भी थी। यह चहल पहल थी आवश्यक वस्तुओं को खरीदने वालों की। हालांकि जिला प्रशासन के स्पष्ट आदेश ना होने बाद पुलिस ने कई ऐसे दुकानदारों को हड़काया। चुनाव समाप्ति के बाद प्रशासन पूरी तरह से एक्शन में आता दिखाई दिया।

डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय भी दल बल के साथ शहर की सड़क पर निकल आए। उन्होंने होली गेट, कोतवाली रोड, भरतपुर गेट तथा डीग गेट तक खुली हुई दुकान वालों को हड़काया और उनकी दुकानें बंद कराई। कई व्यापारियों ने उनको दूर से पहचानते ही़ दुकानों के शटर गिराने शुरु कर दिए। होली गेट पुलिस चौकी प्रभारी भी गोविंद गंज सब्जी मंडी के पास खड़े ढकेल वाले और भीड़ को हटाते देखे गए। डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय ने कहा कि सरकार द्वारा जारी कोविड-19 प्रोटोकाल अंतर्गत आने वाली जरूरी सामानों की दुकान के अलावा कोई अन्य दुकान खुलनी नहीं चाहिए। उन्होंने कई मेडिकल स्टोर संचालकों के भी मास्क न लगाने पर एक-एक हजार रुपये के चालान किए।
कोसीकलां प्रतिनिधि के अनुसार पुलिस ने बिना मास्क एक दर्जन लोगों के चालान काटे। कार्यवाही से सड़क पर घूम रहे लोगों में हडकंप मच गया।

मीडियाकर्मियों को वैक्सीनेशन की प्राथमिकता
यूनिक समय, लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया कर्मियों के लिए बड़ा फैसला लिया है। कहा कि मीडियाकर्मियों को कोरोना वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दी जाए। उनके लिए अलग सेंटर बनाया जाय। उनके 18+ के परिजनों को भी फ्री वैक्सीनेशन किया जाए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*