मस्जिद की संपत्ति से अवैध कब्जा हटाया जाए

मथुरा। राज्य महिला आयोग की सदस्य रामसखी को जहरखाना मौहल्ला मस्जिद की सम्पति पर बिना किराया दिये कब्जा करने की शिकायत मस्जिद प्रबंध समिति की सचिव शवनम कुरैशी ने करते हुए इन कब्जों के हटाने की मांग की है।
वक्फ नं—51 नूरी मस्जिद स्थित जहरखाना मौहल्ला सदर बाजार मथुरा प्रबन्ध समिति की सचिव शवनम कुरैशी  ने मस्जिद के किरायेदार यामीन कुरैशी,इनुस कुरैशी , अफसर कुरैशी पुत्र कम्मू , हनीफ उर्फ डेढ फुट पर आरोप लगाया कि इन्होंने पिछले 30 सालोंं से अपनी दबंगई के बल पर मस्जिद का किराया अदा नहीं कर रहे हैं। जब वह इन किरायेदारों से किराया मांगती है तो ये लोग झगड़ा करने को आमादा रहते हैं। किराया देने में आनाकानी करते हैं। उसने किराया दिलाने की मांग करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*