मथुरा में एसपी सिटी अशोक मीणा द्वारा की गई बैठक में व्यापारियों ने समस्याओं को रखा, हुआ ये निष्कर्श

मथुरा: व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक संपन्न की अध्यक्षता एसपी सिटी अशोक मीणा के द्वारा की गई बैठक में व्यापारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को रखा और समाधान करने की मांग की नगर अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी ने कहा मथुरा नगर निगम के व्यापारिक उत्पीड़न से व्यापार मंडल नेता में भारी रोष है अतिक्रमण के इन नाम पर बाजार में व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है नगर निगम के अधिकारीगण व्यापार मंडल के नेताओं के साथ बैठक में जो निर्णय लेते हैं वह भी लागू नहीं कर पा रहे हैं इसके अलावा व्यापारियों नेताओं ने यातायात के नाम पर व्यवस्था चरमरा सी गई है बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों के वाहनों तथा व्यापारियों के वाहनों को रोका जा रहा है अथवा उनसे दुर्व्यवहार किया जा रहा है इससे व्यापारि नेताओं में भारी रोष है व्यापार मंडल के प्रभारी जितेंद्र प्रजापति ने कहा मथुरा के हर क्षेत्रों में समिति के अध्यक्ष महामंत्री के साथ महीने में दो बार चौकी प्रभारी बैठक की जाए एवं कृष्णा नगर चौराहा जनरल गंज चौराहा पर जो मजदूर लोग इकट्ठे होकर आने जाने वाले लड़कियों पर छींटाकशी करते हैं उन्हें तत्काल कहीं स्थानांतरित कराया जाए व अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न जल्द से जल्द रोका जाए। बैठक में नगर अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी, प्रभारी जितेंद्र, प्रजापति गोवर्धन अध्यक्ष गणेश पहलवान, सौख रोड समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी महामंत्री राजेश अंदानी, नगर कोषाध्यक्ष देवेंद्र मित्तल मंडी समिति महामंत्री प्रदीप चाहर औरंगाबाद समिति अध्यक्ष ताराचंद अग्रवाल होली गेट अध्यक्ष बिहारी लाल अग्रवाल, समाज सेवक अर्पित जादौन, राजवीर गोला, राधा नगर अध्यक्ष भगवान सिंह जादौन, मृदुल अग्रवाल प्रेस वाले उपस्थित रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*