मथुरा में बाइक सवार लुटेरों के दुस्साहस से हर कोई सहम गया, महिला के गले से तोड़ी चेन, रोकने पर राहगीर को लुटेरे ने मारी गोली

प्रमुख संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। शहर में सुबह-सुबह बाइक सवार लुटेरों के दुस्साहस की खबर से हर कोई सहम गया। लुटेरों ने मंगला आरती दर्शन कर लौट रही महिला श्रद्धालु के गले से सोने की चेन खींचने के बाद एक राहगीर को गोली मारकर सनसनी फैला दी। इस घटना के बाद एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर एवं एसपी सिटी एमपी सिंह समेत बड़ी संख्या में फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गया।

जानकारी के अनुसार होली गेट चौराहा से चंद कदम दूर छत्ता बाजार इलाके यह वारदात हुई। सुबह मंदिर से मंगला दर्शन कर लौट रही महिला लता चतुर्वेदी के गले पर झपट्टा मारकर बाइक सवार दो लुटेरे चेन तोड़ लेकर भागने लगे। महिला के शोर मचाने पर मथुरेश चतुर्वेदी ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। उनकी मोटरसाइकिल को पकड़ लिया।

बदमाश गिर गए। हड़बड़ाहट में बदमाशों ने रोक रहे मथुरेश की कमर में गोली मार दी। फिर वह हथियार लहराते हुए फरार हो गए। गोली चलने और शोर मचने पर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने एंबुलेंस भिजवाने के लिए फोन किया लेकिन जिला अस्पताल में कोई एंबुलेंस मौजूद नहीं थी। काफी देर तक घंटे तक खून से लथपथ मथुरेश चतुर्वेदी तड़पते रहे। निजी संस्था की एम्बुलेंस बुलाकर महर्षि दयानंद सरस्वती जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।

स्थिति गंभीर होने पर घायल को निजी अस्पताल ले जाया गया। एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा में लुटेरे युवक कैद हो गए हैं। घटना स्थल पर लुटेरों के गिरे मोबाइल फोन के सहारे लुटेरे जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि लूट और गोली मारने की वारदात के बाद दहशत फैल गई है।

सुबह के वक्त पुलिस नहीं नजर आई
यूनिक समय, मथुरा। शहर में आज सुबह हुई चेन छीनने और गोली मारने की वारदात के बाद यह साफ हो गया कि सुबह के समय पुलिस किसी चौराहा और तिराहे पर नहीं होती है। यह प्रश्न हर कोई उठा रहा था। लोगों का कहना था कि बाइक सवार लुटेरे शहर में सुबह के वक्त वारदात को अंजाम देकर बड़े इत्मीमान से निकल जाएं। इससे यह लगता है कि बदमाशों को यह पता था कि पुलिस कहीं नहीं मिलेगी। इस वारदात के लोग दहशत में दिखाई दिए। लोगों का कहना है कि सुबह के वक्त भी अब लोगों को देखभाल कर घर से बाहर निकलना पडे़गा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*