रामलीला में मुस्लिम किरदारों को धर्म के ठेकेदारों ने सुनाया फरमान, कहा राम का किरदार निभाया तो अच्छा नहीं होगा

बरेली । एक कलाकार का कोई धर्म नहीं होता है, उसे जो भी किरदार दिया जाता है उसको वो पूरी सिद्दत के साथ निभाता है। लेकिन उत्तर प्रदेश के बरेली से तालिबानी सोच जैसा मामला सामने आया है। जहां रामलीला में मुस्लिम किरदारों को धर्म के ठेकेदारों ने फरमान सुनाया है। धमकी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने रामलीला ने कोई भी किरदार निभाया तो अच्छा नहीं होगा। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

दरअसल, रामलीला में राम और कैकई का किरदार निभाने वाले दो मुस्लिम कलाकारों दानिश खान व समियुन को यह धमकी मिली है। दोनों कलाकारों के किरदारों पर मुहल्ले के कुछ दबंगों ने आपत्ति जताई और धमकी भी दी है। कहा कि अगर रामलीला में काम किया तो इसका नतीज उनको भुगतना होगा।

Uttar Pradesh, Dabang in Bareilly stop muslim artists to work in ramleela, CM Yogi Adityanath calls them to Ayodhya

दोनों मुस्लिम कलाकारों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनको अगले महीने अयोध्या में होने वाली रामलीला में मंचन के लिए योगी सरकार ने बुलावा भेजा है। लेकिन धर्म के यह ठेकेदार सरकार के बुलावे और रामलीला मे एक्टिंग करने से नाराज हैं। दबंगों की धमकी से डरकर कलाकार सोमवार को बरेली में एसएसपी ऑफिस पहुंचकर धमकी देने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

Uttar Pradesh, Dabang in Bareilly stop muslim artists to work in ramleela, CM Yogi Adityanath calls them to Ayodhya

कलाकार दानिश ने बताया कि वह पिछले 15 साल से रंगमंच से जुड़े हुए हैं। उन्होंने भगवान के ऐसे सैकड़ों नाटकों में अभिनय किया है। मेरी एक्टिंग देखकर तीन साल पहले मुझे रामलीला में राम का किरदार निभाने का मौका मिला। तब से लेकर वह अभ तक यह भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं।

Uttar Pradesh, Dabang in Bareilly stop muslim artists to work in ramleela, CM Yogi Adityanath calls them to Ayodhya

दनिश ने कहा कि वह कभी-कभी रंगमंच से मेकअप और तिलक लगाकर ही घर लौटते हैं। लेकिन यह देखकर कॉलोनी के खालिद और अन्य दबंग मुझे परेशान करते हैं। उन्हें मेरे माथे पर तिलक और राम के किरदार से बहुत ही परेशानी है।

दानिश को दबंगों से मिली धमकी से उनका पूरा परिवार डरा हुआ है। दनिश ने कहा कि पिता नहीं है, घर में दो बहने और परिवार में कमाने वाला मैं अकेला हूं। अगर इनकी धमकी से डरकर काम करना बंद कर दिया तो परिवार का क्या होगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*