आर्कबिशप के खत के समर्थन में ममता बनर्जी, बोलीं- उन्होंने जो कहा है सही कहा है

नई दिल्ली। दिल्ली के आर्कबिशप अनिल काउटो ने पादरियों को पत्र लिखकर भारत की राजनीतिक स्थिति को अशांत बताया है। आर्कबिशप के पत्र को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी सही बताया है। गौरतलब है कि आर्कबिशप ने 2019 के आम चुनावों को देखते हुए पादरियों से प्रार्थना और शुक्रवार को उपवास रखने की अपील की है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आर्कबिशप के इस खत पर आपत्ति जताई है।
ममता बनर्जी ने आर्कबिशप के खत का समर्थन करते हुए कहा, ‘हम सभी जाति, समुदाय और कोलकाता समेत पूरे देश के आर्कबिशप का सम्मान करते हैं। मेरा मानना है कि उन्होंने (आर्कबिशप ने) जो भी कहा है सही ही कहा है। यही सच है।’
बता दें कि आर्कबिशप ने लिखा है कि मौजूदा अशांत राजनीतिक माहौल संविधान में निहित हमारे लोकतांत्रिक सिद्धांतों और हमारे देश के धर्मनिरपेक्ष तानेबाने के लिए खतरा बन गया है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है, ‘अपने देश और इसके नेताओं के लिए हर समय प्रार्थना करना हमारी पवित्र प्रथा है, लेकिन जब हम आम चुनावों की तरफ बढ़ते हैं तो यह प्रार्थना बढ़ जाती है।’

पत्र में आगे लिखा है कि अगर हम 2019 की ओर देखें तो तब हमारे पास नई सरकार होगी और चलिए हम अपने देश के लिए प्रार्थना शुरू करते हैं। आपको बता दें कि यह खत 8 मई को लिखा गया है। इसमें निर्देश दिया गया था कि 13 मई को रविवार की आम प्रार्थना में इसे पढ़ा जाए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*