मथुरा में अग्नि सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने हरी झंडी दिखाकर अग्नि सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया। अग्नि शमन विभाग की ओर से 14 से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। अग्निशमन विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी अपनी दमकल गाड़ियों को लेकर पुलिस लाइन पहुंचे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने वाहनों को हरी झंडी दिखाकर अग्नि सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया । पहले दिन शहर के प्रमुख चौराहों और स्थानों पर अग्निशमन गाड़ियों द्वारा रैली निकाली गई।

पुलिस लाइन से होलीगेट, गोविंद नगर थाना होते हुए भूतेश्वर तिराहा स्थित अग्निशमन विभाग के कार्यालय पर पहुंचकर समाप्त हुई। एसएसपी ने बताया कि मथुरा की फायर विंग को एक नई गाड़ी भी प्राप्त हो रही है। लोगों की जान बचाने और अन्य जोखिम भरे कार्यों को करने पर जो वीर फायर कर्मी हैं, उन्हें भी याद किया जा रहा है।

भविष्य में भी आगजनी की घटनाओं में कम से कम नुकसान हो इसके लिए भी फायर विंग द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। कोरोना काल में अन्य सभी सर्विसेज के साथ फायर विंग ने अपनी कुशलता का परिचय देते हुए सैनिटाइजेशन आदि के कार्य किए थे। कोरोना की दूसरी लहर आई में भी फायर सर्विसेज का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस मौके पर सीएफओ प्रमोद शर्मा भी मौजूद थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*