लोकार्पण: संघ प्रमुख ने शिक्षा को बढ़ावा देने पर बल दिया

संवाददाता
यूनिक समय, वृंदावन। केशवधाम स्थित रामकली देवी सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सैकेंड्री स्कूल का लोकार्पण करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघ चालक डा. मोहन भागवत ने शिक्षा पर बल दिया। उन्होंने बच्चों को अपने अंदाज में समझाने की कोशिश की। बताया कि स्कूल की शिक्षा के बाद व्यक्ति के काम खत्म नहीं हो जाते। उसके जीवन में कई महत्वपूर्ण कार्य रह जाते हैं। संघ प्रमुख ने जोर दिया कि शिक्षा रोजगार परक और संस्कार युक्त होनी चाहिए। बालिकाओं को अधिक शिक्षा दिए जाने की आवश्यकता है।

बालिकाओं के शिक्षित होने से समाज का विकास होगा नहीं परिवार भी संस्कारी बनेगा । उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति अभी लागू नहीं हो पाई है लेकिन उम्मीद है कि इस विद्यालय में नई शिक्षा नीति से ही पढ़ाई शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि रोजगार परक शिक्षा देने से जहां समाज में आत्म निर्भर भारत की कल्पना भी साकार होगी ।

कहा कि विद्यालय शिक्षा का केंद्र समाज में शुरू करना समाज में सदा सर्वदा सर्वत्र की आवश्यकता है। इसे पूर्ण करना अत्यंत समाज उपयोगी है। इससे पूर्व कार्यक्रम में वेलमेट इंडिया लिमिटेड के निदेशक दिनेशचंद्र अग्रवाल ने संघ प्रमुख मोहन भागवत का अभिनंदन किया। केशवधाम प्रबंध समिति के अध्यक्ष जीएलए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*