बढ़ी ठंड: कश्मीर और उत्तराखंड में बिछी बर्फ की चादर, फिर भी नहीं रूकी चार धाम यात्रा

नई दिल्ली। उत्तर भारत में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश के चलते तापमान में गिरावट होने से ठंड का असर दिखने लगा है। जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से बड़ा नुकसान हुआ है। यहां बर्फबारी की चपेट में आकर 6 लोगों की मौत हो गई। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। हालांकि चारधाम यात्रा जारी है। IMD ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के पूर्वी हिस्सों में अगले एक-दो दिन तक भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।

उत्तराखंड में बर्फबारी के बीच ‘चार धाम यात्रा’ जारी है। केदारनाथ तीर्थ के पास बर्फ हटाने का काम चल रहा है: देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड रास्ते से बर्फ हटाने में लगा है। जोशीमठ और हेमकुंड साहिब में जबर्दस्त बर्फबारी से रास्ते बंद हो गए थे।

weather alert, heavy snowfall in kashmir and uttarakhand,see some pictures

बडगाम पुलिस(Budgam Police) ने नागबल युसमार्ग में भारी हवाओं और बर्फबारी में फंसे खानाबदोश समुदाय के 16 सदस्यों वाले 4 परिवारों को बचाया। यहां बर्फबारी से जिंदगी ठहर गई है।

weather alert, heavy snowfall in kashmir and uttarakhand,see some pictures

शोपियां जिले में भारी बर्फबारी के बाद बर्फ से ढके बाग में सेब के पेड़ों से सेब तोड़ता एक आदमी। दक्षिण कश्मीर में बेमौसम बर्फबारी से सेब के बागानों को नुकसान पहुंचा है।

weather alert, heavy snowfall in kashmir and uttarakhand,see some pictures

बता दें कि भारतीय मौसम विभाग(IMD) ने पहले ही 23 और 24 अक्टूबर को कश्मीर में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की थी। भारी बारिश के चलते जम्मू-कश्मीर की अधिकतर नदियां का जलस्तर बढ़ा हुआ है। मौसम खराब होने से घाटी के कई हाइवे बंद करने पड़े हैं। भारी बर्फबारी के कारण सेब के बागानों को नुकसान पहुंचा है। बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है।

weather alert, heavy snowfall in kashmir and uttarakhand,see some pictures

कश्मीर घाटी के पर्यटन स्थल गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम, अहरबल में काफी बर्फबारी हुई है। इससे यहां मौसम बेहद ठंडा हो गया है। यह अलग बात है कि यह मौसम देखने बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं।

weather alert, heavy snowfall in kashmir and uttarakhand,see some pictures

जम्मू क्षेत्र के पुंछ और राजौरी जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से जोड़ने वाले वैकल्पिक मार्ग मुगल रोड स्थित पीर की गली और आसपास के इलाकों में भारी बर्फबारी के कारण रास्ते बंद हो गए थे। इन्हें साफ किया जा रहा है।

weather alert, heavy snowfall in kashmir and uttarakhand,see some pictures

रास्ते से बर्फ हटाने सबंधित एजेंसियां लगातार काम कर रही हैं। मशीनें और कर्मचारी पूरी तन्मयता से रास्ते खोलने में लगे हैं।

कश्मीर घाटी में बर्फबारी के दौरान की यह तस्वीर। पूरी घाटी सफेद चादर में ढंक गई है। अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है।

बर्फबारी के चलते पर्यटक खुश हैं, लेकिन किसानों को नुकसान हुआ है। खासकर, सेब के बागान नष्ट हो गए हैं। बता दें कि कश्मीर में बड़ी संख्या में सेब बागान हैं।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*