Ind vs Wi: पंत और विहारी पर होगी टीम की जिम्मेदारी

भारत और वेस्टइंडीज के बीच जमैका में खेले जा रहे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। भारत ने पहले दिन 5 विकेट पर 264 रन बनाए थे। पंत और विहारी आज भारत की पारी आगे बढ़ाएंगे।

नई दिल्ली। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 5 विकेट पर 264 रन से आगे खेलना शुरू करेगी। पहले दिन के खेल में भारत ने ओपनर मयंक अग्रवाल और कप्तान विराट कोहली के अर्धशतक के दम पर 264 रन का स्कोर खड़ा किया था। हनुमा विहारी 42 जबकि रिषभ पंत 27 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।

भारत के खिलाफ खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 32 रन के स्कोर पर भारत को केएल राहुल के रूप में पहला झटका लगा। राहुल 13 रन बनाकर कप्तान होल्ड की गेंद पर रकीम कार्नवाल को अपना कैच दे बैठे।

भारत को दूसरे झटका चेतेश्वर पुजारा के रूप में लगा। पुजारा लगातार दूसरे टेस्ट में फ्लॉप रहे और महज 6 रन बनाकर आउट हुए। अपना पहला मैच खेल रहे रकीम ने उनका विकेट हासिल किया। इसके बाद कप्तान कोहली ने मयंक के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी हुआ। मयंक 127 गेंद पर 55 रन की पारी खेलकर आउट हुए।

पिछले मैच में शानदार शतक जमाने वाले उप कप्तान अजिंक्य रहाणे 24 रन की ही पारी खेल पाए। रहाणे का विकेट केमार रोच ने हासिल किया। इसके बाद कप्तान कोहली ने टेस्ट में अपना 22वां अर्धशतक पूरा किया। वह एक बार फिर शतक तक पहुंचने में नाकाम रहे और 163 गेंद पर 76 रन बनाकर होल्डर की गेंद पर आउट हुए।

पांच विकेट गिरने के बाद रिषभ पंत और हनुमा विहारी ने संभलकर बल्लेबाजी की और दिन का खेल खत्म होने तक कोई और झटका नहीं लगने दिया। दोनों के बीच 62 रन की साझेदारी हो चुकी है। पहले दिन विहारी 42 जबकि पंत 27 रन बनाकर नाबाद लौटे।

वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान होल्डर ने 20 ओवर में 39 रन देकर तीन सफलता हासिल की। रोच और रकीम को एक-एक विकेट मिला।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*