कृषि कानूनों के विरोध में भारत बंद आठ को, कोसीकलां के पास हरियाणा सीमा सील, फोर्स तैनात

नई दिल्ली/कोसीकलां। कृषि कानूनों के विरोध में किसान यूनियन ने 8 दिसंबर को भारत बंद का एलान किया। हालांकि केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच पांचवें दौर की बातचीत पांच दिसंबर को विज्ञान भवन में होनी तय है, लेकिन किसान यूनियन ने सरकार से नए कृषि कानून वापस लेने पर अड़ी है।


उधर,कृषि बिलों के विरोध में गुरुवार को किसान नेताओं के हंगामे को देखकर हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार को  हरियाणा-यूपी बॉर्डर  स्थित करमन गेट के सामने सडक नाका लगाकर यूपी से दिल्ली की ओर जाने वाले रास्ते को पूरी तरह से सील कर दिया। सैकड़ों पुलिस कर्मी नाके पर तैनात कर दिए। नाके पर तैनात पुलिस कर्मियों से हरियाणा सीमा में प्रवेश करने वाले चौपहिया व बड़े वाहनों पर पूरी तरह से रोक लगा दी।

पुलिस नाके से सिर्फ दोपहिया वाहनों को हरियाणा सीमा में प्रवेश की अनुमति दे रही थी। पुलिस ने शुक्रवार को नेशनल हाइवे पर करमन गेट एवं उझीना ड्रैन पर भी नाका लगा दिया। बॉर्डर सील होने के चलते यातायात बाधित हो गया। बॉर्डर से यूपी कोसीकलॉ तक वाहनों की लम्बी कतार लग गई। हाइवे को जाम देख कोसीकलां पुलिस ने यूपी के गांव कोटवन से वाहनों को ग्रामीण क्षेत्र की डाइवेट कर दिया। इस जाम के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पडा। उन्हें कई किलोमीटर का फेर लेकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। । होडल थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह राठी का कहना है कि सैकडों पुलिस कर्मी बॉर्डर  पर तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सुबह से अभी किसानों का एक भी जत्था करमन बॉर्डर से नहीं निकला है। उन्होंने बताया कि जब तक अधिकारियों के आदेश रहेंगे तब तक करमन गेट पर  नाके लगे रहेंगे। उधर जाम से निपटने के लिए छाता क्षेत्राधिकारी जगदीश कालीरमन फोर्स के साथ बॉर्डर लगे रहे। उन्होंने देहात के रास्ते वाहनों को गंतव्य के लिए रवाना किया। उधर वे यात्रियों को समझा बुझाकर वापस करते भी नजर आए। हालातों को लेकर लोगों को सूचना भी देते रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*