भारत: कोरोना के 24 घंटे में तीन हजार से ज्यादा नए मामले, 6 महीनों में सबसे बड़ा उछाल

covid 19

नई दिल्ली, देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगता नहीं दिख रहा है। एक दिन में ही कोरोना के ताजा मामले तीन हजार के पार हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,016 मामले दर्ज किए गए हैं। बताया जा रहा है कि पिछले छह महीनों में ये कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं। बीते साल दो अक्टूबर को कोरोना के 3,375 केस सामने आए थे।

रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना से एक दिन में 14 लोगों की जान भी गई है। कोरोना से अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 862 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक देश में कोरोना के 4.47 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा कुल 4 करोड़ 41 लाख 68 हजार 321 लोग ठीक भी हो चुके हैं। इसके साथ ही कोरोना की अब तक 220.65 करोड़ से ज्यादा खुराक भी लग चुकी है।

डेली पॉजिटिविटी दर- 2.73 फीसदी

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर- 1.71 फीसदी

एक्टिव केस- 0.03 फीसदी

राष्ट्रीय रिकवरी दर- 98.78 फीसदी

देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने अहम बैठक बुलाई है। दिल्ली सरकार गुरुवार दोपहर कोविड की स्थिति पर बैठक करेगी। स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों और विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ बैठक करेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*