एसएसपी की बहन बनकर इंस्पेक्टर को धमकाया

एसएसपी की बहन बताकर खैर इंस्पेक्टर को एक युवती ने न सिर्फ धमकाया बल्कि एक मुकदमा दर्ज कराने की भी कोशिश की। इंस्पेक्टर ने इस बात की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी तब पता चला कि इस नाम की एसएसपी की कोई बहन नहीं है। इस पर इंस्पेक्टर ने युवती व उससे सिफारिश कराने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

इंस्पेक्टर खैर सुबोध कुमार ने बताया कि पांच मई को उनके निजी मोबाइल पर एक युवती का फोन आया। उसने स्वयं को एसएसपी आकाश कुल्हरि की बहन कीर्ति कुल्हरि बताया। कहा कि गांव बिसारा निवासी सोनू पुत्र दीवजीराम को विशेष महत्व दें। उसके द्वारा बताए अनुसार अभियोग दर्ज करें। बात ने मानने पर भाई से शिकायत कर चार्ज छिनवाने और तबादला कराने की धमकी दी।

उसके बाद से सोनू नाम का युवक कई दिनों से फोन कर अवैध तरीके से एक सरकारी कार्य कराने तथा गलत मुकदमा दर्ज करने के लिए कहने लगा। कई बार थाने पहुंचकर भी दबाव बनाया। कहा कि मेरी बात डीजीपी और एडीजी भी नहीं टालते हैं।

जब इस बारे में अधिकारियों को इंस्पेक्टर ने बताया तो कीर्ति कुल्हरि के नाम से आए फोन पर जानकारी की तो वह गाजीपुर थाना बरला की निवासी कौशल्या नाम की महिला का निकला। इंस्पेक्टर के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हालांकि इंस्पेक्टर ने यह नहीं बताया कि आरोपी क्या काम करने का दबाव बना रहे थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*