दीया ने बढ़ाया देश का मान, सम्मानित महसूस कर रही हूं, इससे पहले रह चुकी हैं गुडविल एंबेसडर

नई दिल्ली। वर्ष 2000 में ‘मिस इंडिया एशिया पैसिफिक’ का खिताब ​जीतकर भारत की शान बढ़ाने वाली अभिनेत्री दीया मिर्जा ने एक बार फिर देश का मान बढ़ाया है। संयुक्त राष्ट्र ने दीया मिर्जा को ‘एडवोकेट ऑफ सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स’ के रूप में नियुक्त किया है। दीया हमेशा से पर्यावरण के लिए चिंतित रहीं हैं और इसके लिए आवाज भी उठाई। पर्यावरण के लिए लोगों को जागरूक किया और इको फ्रेंडली लाइफस्टाइल के लिए भी प्रेरित करती रहीं। इससे पहले वर्ष 2017 में दीया को पर्यावरण के लिए यूएन का गुडविल एंबेसडर नियुक्त किया गया था। दीया ने वर्ष 2001 में ‘रहना है तेरे दिल में’ फिल्म से सिनेमा जगत में दस्तक दी थी। उनकी यह पहली फिल्म ही सुपरहिट रही थी।

यह दायित्व है ​दीया के लिए खास
यूनाइटेड नेशंस के एडवोकेट ऑफ सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स के लिए दीया मिर्जा के साथ बेल्जियम की रानी मैथिल्डे, एजुकेशन ऑल फाउंडेशन (स्टेट ऑफ कतर) के संस्थापक शेख मोजा बिन्त नासर, ब्रिटिश पटकथा लेखक, निर्माता और फिल्म निर्देशक रिचर्ड कर्टिस, नोबेल पुरस्कार विजेता नादिया मुराद, कोलंबिया विश्वविद्यालय में सतत विकास केंद्र के निदेशक जेफरी, ब्राजील के फुटबॉलर और संयुक्त राष्ट्र महिला सद्भावना राजदूत व संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी व्हिटकर पीस एंड डेवलपमेंट इनिशिएटिव के फॉरेस्ट व्हिटकर को भी शामिल किया गया है। दीया मिर्जा इस नियुक्ति के बाद यूनाइटेड नेशंस के लिए पेरिस समझौते को प्रचारित करने का कार्य करेंगी।

उतार-चढ़ाव भरी रही निजी जिंदगी
अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से निभाने वाली और महिलाओं व बच्चियों के लिए प्रेरणास्रोत दीया मिर्जा का आंध्र प्रदेश के हैदराबाद शहर में जन्म हुआ था। मां दीपा मिर्जा बंगाल से हैं, दीया जब 6 वर्ष की थीं, तब उनके माता-पिता अलग हो गए थे। उसके बाद दीपा ने अहमद मिर्जा के साथ शादी की। दीया मिर्जा अपने उपनाम में पिता अहमद मिर्जा के उपनाम का प्रयोग करतीं है। अहमद मिर्जा की सन् 2004 में मृत्यु हो गयी। दीया मिर्जा ने अक्टूबर 2014 में साहिल संघा से आर्य समाज के तौर-तरीके से शादी की। दिया मिर्जा ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें दस कहानियां, फाइट क्लब, अलग, हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड, कैश, लगे रहो मुन्ना भाई जैसी फिल्में काफी सफल रहीं।

‘मैं सम्मानित महसूस रही हूं और इस पद को विशेषाधिकार मानती हूं। जहां तक मेरी पहुंच है, मैं उन सभी माध्यमों और मंचों के जरिए सतत विकास के लक्ष्य प्राप्त करने के महत्व को बताने की कोशिश करूंगी।’
– दीया मिर्जा, अभिनेत्री

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*