गौतम गंभीर को आईएसआईएस कश्मीर ने दी जान से मारने की धमकी, सिक्योरिटी बढ़ाई गई

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी बौखलाए हुए हैं। अब उन्होंने अपनी दहशत फैलाने टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट और भाजपा के सांसद गौतम गंभीर को कश्मीरी आतंकवादियों ने जान से मारने की धमकी दी है। गंभीर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उन्हें email के जरिये आईएसआईएस कश्मीर की ओर से धमकी भरा पत्र भेजा गया। मामला सामने आने के बाद गंभीर की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। DCP सेंट्रल श्वेता चौहान ने बताया कि पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने दिल्ली पुलिस को शिकायत की है कि उन्हें ‘आईएसआईएस कश्मीर’ की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस ने शिकायत दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। उनकी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

गौतम गंभीर ने लोकसभा चुनाव-2019 में भाजपा ज्वाइन की थी। उन्होंने अरुण जेटली(दिवंगत) और रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में भाजपा ज्वाइन की थी। इसके बाद उन्हें चुनाव लड़ाया गया और वे जीते। गौतम गंभीर 2 वर्ल्डकप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं। वे 2007 टी-20 वर्ल्डकप और 2011 वर्ल्डकप में भी बड़े स्टार बनकर सामने आए थे।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को जम्मू कश्मीर कोलिशन ऑफ सिविल सोसाइटीज (JKCCS) के दफ्तर में छापे मारे थे। NIA के सूत्रों के मुताबिक श्रीनगर में अमीरा कदल पुल के पास बूंड कार्यालय में छापेमारी की गई थी। पिछले दिनों एनआईए ने समूह के कार्यक्रम समन्वयक के आवास की तलाशी ली थी। जेकेसीसीस कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन का दस्तावेजीकरण करता रहा है।

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल लगातार आतंकवादियों के एनकाउंटर कर रहे हैं। इससे वे बौखलाए हुए हैं। 21 नवंबर की रात आतंकवादियों ने पठानकोट में आर्मी कैम्प के बाहर ग्रेनेड फेंका था। पठानकोर्ट के SSP सुरेंद्र लांबा के मुताबिक, रविवार रात करीब 1 बजे पठानकोट के काठवाला पुल से धीरा जाने वाले रास्ते में सेना के कैम्प के त्रिवेणी द्वार पर वहां से गुजरे अज्ञात बाइक सवारों ने यह ग्रेनेड फेंका था । उस वक्त ड्यूटी पर तैनात जवान कुछ दूरी पर थे, इसलिए किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*