जम्मू-कश्मीर: ईद की नमाज के बाद सुरक्षा बलों पर पथराव, पाक की फायरिंग में 1 जवान शहीद

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। ईद के दिन भी पाक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में एलओसी पर पाक ने एक बार फिर सीजफायर तोड़ा। पाक फायरिंग में भारतीय सेना के जवान बिकास गुरुंग शहीद हो गए। वहीं, राजधानी श्रीनगर में भी त्योहार पर माहौल अशांत है। ईद की नमाज के बाद सुरक्षा बलों को निशाना बनाया गया। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में भी नमाज के बाद सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी की गई।
उपद्रवियों ने इस दौरान सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंकते हुए आईएसआईएस और पाकिस्तान के झंडे लहराए। बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों को आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े। कहा जा रहा है कि इससे दो दिन पहले भी जामा मस्जिद के इलाके में इस तरह की घटना देखने को मिली थी। भले ही अधिकारियों का मानना है कि पिछले 4 हफ्तों में पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी आई, लेकिन बीते कुछ दिनों से पत्थरबाजों द्वारा सुरक्षाबलों पर हमले बढ़े हैं।
वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर को तोड़ा है। नौशेरा में नियंत्रण रेखा के पास पाक फायरिंग में सेना का एक जवान शहीद हुआ है। वहीं, अरनिया सेक्टर में शनिवार सुबह चार बजे के करीब ईद के मौके पर पाकिस्तान की ओर से नापाक हरकत की गई। बीएसएफ ने भी जवाबी फायरिंग कर पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया।
पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर तोड़ने का असर ईद के मौके पर अटारी-वाघा बॉर्डर पर भी देखने को मिला। यहां इस बार बीएसएफ जवानों और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच मिठाई साझा नहीं हुई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*