Jio और क्रिकी ने मिलकर लॉन्च किया AR-बेस्ड गेम ‘Yaatra, जानिए इसके बारे में!

नई दिल्ली। ऑग्यूमेंटेड रिएलिटी मोबाइल गेमिंग कंपनी क्रिकी ने बुधवार को Yaatra नाम का गेम लॉन्च किया है। कंपनी ने इस नए AR गेम को टेलिकॉम कंपनी जियो के साथ मिलकर लॉन्च किया है। जियो ने इसकी सीरीज ए के लिए फंडिंग भी की थी, जिसे वो 22 मिलियन डॉलर (करीब 163 करोड़ रुपए) तक ले गई थी। इस गेम को नए दिन, नई यात्रा का टैगलाइन दिया गया है जिसमें यूजर्स अपने फोन कैमरे को ओपन कर गेम खेल सकते हैं।

क्रिकी को 2017 में जाह्नवी और केतकी श्रीराम नाम की दो बहनों ने लॉन्च किया था। इस गेम के लॉन्चिंग के दौरान दोनों ने कहा “क्रिकी के साथ हमारा विजन इंस्पिरेशन और रियलिटी को एक साथ लाना है। ऑग्मेंटेड रियलिटी के जरिए हम आपके घर में एक काल्पनिक दुनिया को लाने में सक्षम हैं और ये सब आपके फोन की मदद से होगा।” इस गेम को आप गूगल प्ले स्टोर और iOS ऐप स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

ये है गेम का पूरा प्लॉट
प्लेयर्स अपने मोबाइल कैमरा की मदद से एडवेंचर से भरी दुनिया में जाएंगे जहां उन्हें राक्षसों की सेना को हराना होगा। इसके लिए वे धनुष और तीर, चक्र, बिजली और आग के गोले जैसे कई हथियारों का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्लेयर्स को गेम के अलग-अलग स्टेप पर पहेलियां सुलझानी होंगी।

एक बार गेमप्ले पूरा करने के बाद प्लेयर्स अपने दोस्तों के साथ एक पर्सनलाइज्ड वीडियो शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को अन्य प्लेयर्स द्वारा पोस्ट की गई वीडियो की फीड और एक डिजिटल ट्रेनिंग ग्राउंड मिलेगा जिसमें प्लेयर्स अपने तीरंदाजी की प्रेक्टिस कर सकते हैं।

Jio यूजर्स को मिलेगा एक्सक्लूसिव एक्सेस
इस गेम को खेलने वाले Jio यूजर्स को कुछ एक्सक्लूसिव एक्सेस भी दिए जाएंगे जिसमें 3D अवतार फीचर, गेमप्ले टोकन (अतिरिक्त हथियारों और पावर को अनलॉक करने के लिए)) और गेम लेवल शामिल है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*