बीजेपी में कमलनाथ के फैसले से हड़कंप, जानिए वजह

शिवराज सिंह चौहान जो मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री थे उन्होंने दावा किया कि कमलनाथ सरकार फ्लोर टेस्ट में फेल हो जाएगी क्योंकि बीजेपी के पास सिंधिया के आने के बाद विधायकों की संख्या बढ़ गई है और अब वह सरकार बनाने के लिए नियमों के अनुसार पूर्ण रूप से सक्षम है। मध्यप्रदेश में सियासी घमासान के मध्य जहां एक तरफ बीजेपी अपनी सरकार बनने का दावा कर रही है वर्तमान सीएम कमलनाथ ने दावा किया है कि वह भी उन्हीं की सरकार बनाएंगे ।

सियासी गणित-

मध्य प्रदेश के छह मंत्रियों सहित 22 कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। छह विधायकों के त्यागपत्र मंजूर होने के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा की प्रभावी संख्या 228 से घटकर 222 हो गई है। बहुमत का जादुई आंकड़ा अब 112 हो गया है। कांग्रेस के विधायकों की संख्या 114 से घटकर 108 पर आ गई है। विधानसभा में चार निर्दलीय, दो बसपा और एक सपा विधायक कांग्रेस सरकार को समर्थन दे रहे हैं। भाजपा के 107 विधायक हैं। मध्य प्रदेश विधानसभा में कुल 230 सीटें हैं पर दो विधायकों के निधन के कारण वर्तमान संख्या 228 है।

बीती रात जब कमलनाथ से पूछा गया कि क्या वो अपनी सरकार बचा पाएंगे तो कमलनाथ ने जवाब दिया के बागी विधायकों को एक बार उनसे मिलने दिया जाय तो वो अपनी सरकार बचा लेंगें।हालांकि ऐसा कुछ होने वाला नही है कही न कही कमलनाथ की एक तरफा राजनीति के चलते उन विधायकों और सिधिंया ने ये कदम उठाना उचित समजा और सिंधिया ने बोला भी था कि अब वो राष्ट्र के लिए काम करना चाहते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*